
देश में महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है. एक चीज सस्ती होती है, तब तक दूसरी चीज महंगी हो जाती है. प्याज, दाल और हरी सब्जियों के बाद अब आटा भी महंगा हो गया है. पिछले 15 से 20 दिनों में आटा 3 रुपये प्रति किलो की दर से महंगा हुआ है. 30 रुपये किलो बिकने वाला चक्की आटा अब 33 रुपये किलो बिक रहा है. ऐसे में महंगाई पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. उसने आम जनता को राहत देनेके लिए सब्सिडी रेट वाली भारत दाल की तरह भारत आटा मार्केट में उतारा है. इस आटे का रेट मार्केट में मिल रहे ब्रांडेड आटे की कीमत से बहुत कम है. लेकिन, सबसे बड़ी बात यह है कि सरकार ने भारत आटे के रेट में कटौती भी की है. उसने भारत आटे की कीमत में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से कटौती की है. यानी अब भारत आटा खरीदने वाले को पहले के मुकाबले कम रुपये खर्च करने होंगे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार पहले भारत आटा 29.50 रुपये किलो की दर से बच रही थी. अब इसकी कीमत में सरकार ने 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से कटौती कर दी है. यानी अब ग्राहकों को एक किलो भारत आटा के लिए 27.50 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वहीं, सरकार के इस फैसले से आम जनता के बीच खुशी की लहर है. लोगों का कहना है कि सरकार के इस फैसले से गरीब तबके के लोगों को काफी राहत मिलेगी. इस महंगाई में उनके घर का बिगड़ा हुआ बजट कुछ हद तक सुधर जाएगा. खास बात यह है कि एफसीआई ने सेंट्रल पूल से 2.5 लाख टन गेहूं आवंटित कर दिया है, ताकि भारत आटा लोगों को प्रयाप्त मात्रा में मिलता रहे. दरअसल, दिवाली पर आटे की खपत बढ़ जाती है. ऐसे में सप्लाई प्रभावित होने पर इसकी कीमत में बढ़ोतरी की संभावना बढ़ जाती है. यही वजह है कि सरकार ने भारत आटे की कीमत में कटौती की है.
ये भी पढ़ें- Wheat Price: गेहूं का दाम कंट्रोल करने के लिए सरकार का बड़ा फैसला, मार्च 2024 तक जारी रहेगी यह स्कीम
बता दें कि इससे पहले जनवरी महीने में भी आटा महंगा हो गया था. तब 30 रुपये किलो मिलने वाले चक्की आटे की कीमत 37 से 40 रुपये हो गई थी. ऐसे में केंद्र सरकार ने भारत नाम से आटा बेचने की योजना शुरू की. इसके लिए शुरुआत में केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ और एनसीसीएफ को 3 लाख टन सस्ता गेहूं भी उपलब्ध कराया था. इसके बाद गेहूं की पिसाई कर 29.5 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से बेचा जा रहा है. लेकिन अब सरकार ने इसका रेट भी 2 रुपये प्रति किलो की दर से कम कर दिया है.
कहा जा रहा है कि भारत ब्रॉन्ड आटे की नई दरें 7 नवंबर से लागू हो सकती हैं. भारत आटे को 10 किलोग्राम और 30 किलोग्राम के पैक में बेचा जाएगा. हालांकि, इससे पहले सरकार ने भारत ब्रांड दाल भी मार्केट में पेश की थी. तब केंद्र सरकार ने 60 रुपये किलो की दर से दालें बेची थी. वहीं, अब सरकार 25 रुपये किलो की दर से प्याज भी बेच रही है.
ये भी पढ़ें- Explainer: ओपन मार्केट सेल के खेल में पिसे किसान, करोड़ों के नुकसान की इनसाइड स्टोरी