केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री, शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के भैरूंदा गांव में रोड शो किया, जिसमें उन्होंने सरकार की कृषि और ग्रामीण कल्याण के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता को उजागर किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की सफलता पर भी जोर दिया, खासकर सीहोर जिले में प्राप्त किए गए सकारात्मक परिणामों पर चर्चा की.
मीडिया से बात करते हुए चौहान ने कहा, "प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, सीहोर जिले में करीब 35,000 लाभार्थियों को अपने मकान मिले हैं. यह योजना गरीबों के जीवन स्तर को सुधारने में महत्वपूर्ण साबित हो रही है." शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि उन्हें कृषि और ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी सौंपने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और इस योजना के सफलता की सराहना की.
शिवराज सिंह चौहान ने मोदी सरकार की ओर से किसानों की मदद के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की. उन्होंने विशेष रूप से उर्वरकों पर दी जा रही रिकॉर्ड सब्सिडी, पीएम-जनमन योजना के तहत बुनियादी ढांचे के विकास, और घरेलू कृषि को बढ़ावा देने के लिए आयात-निर्यात शुल्क पर महत्वपूर्ण फैसलों का जिक्र किया.
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा किसानों के हित में काम किया है. सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है और मैं प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार का धन्यवाद करता हूं."
ये भी पढ़ें: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के आसार, कई राज्यों में तेजी से बढ़ रही गर्मी
चौहान ने पूर्व की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दौरान उर्वरकों की कीमतों में भारी वृद्धि पर आलोचना करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने उर्वरकों की कीमतों में बढ़ोतरी को रोकने के लिए बड़ी सब्सिडी दी है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, "2011 में डीएपी की 500 किलोग्राम की कीमत 507.50 रुपये थी, लेकिन संप्रग सरकार ने इसे बढ़ाकर 1315.56 रुपये कर दिया. वहीं, मोदी सरकार ने इस पर कड़ा नियंत्रण रखा और किसानों को सस्ती दरों पर उर्वरक उपलब्ध कराए."
ये भी पढ़ें: पंजाब सरकार का बड़ा कदम, धान की खेती में करेंगे बदलाव
इस वित्तीय वर्ष में केंद्र सरकार ने उर्वरक सब्सिडी के रूप में लगभग 1.75 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, ताकि किसानों को सस्ते उर्वरक मिल सकें और उनकी लागत में कोई वृद्धि न हो. चौहान ने कहा, "किसानों को भरोसा दिलाता हूं कि उर्वरक की कीमतें स्थिर रहेंगी और कोई भी अतिरिक्त खर्च सरकार उठाएगी."
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह बयान इस बात का स्पष्ट संकेत है कि मोदी सरकार कृषि और ग्रामीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को लगातार निभा रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना, उर्वरक सब्सिडी और किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं सरकार की दृढ़ नीयत को प्रदर्शित करती हैं, जो भारतीय किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति सुधारने के लिए निरंतर काम कर रही हैं.