मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना देश के कई राज्यों में काफी मशहूर है. अब इस योजना के बारे में एक बड़ी जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि योजना की 24वीं किस्त की तारीखों में बड़ा बदलाव किया गया है. इस किस्त का राज्य की करोड़ों महिलाओं को बेसब्री से इंतजार है. पिछले दिनों हुई एक कैबिनेट मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री मोहन सिंह यादव ने फैसला किया है कि हर महीने की 15 तारीख के आसपास अब बहनों के खाते में किस्त की राशि ट्रांसफर की जाएगी.
आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख को लाड़ली बहना योजना की किस्त खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है. अगर कोई त्योहार या बड़ा पर्व होता है तो फिर किस्त जल्दी जारी हो जाती है. योजना की 23वीं किस्त 16 तारीख को जारी की गई थी. अब अगली किस्त के लिए बहनों को 15 तारीख तक का इंतजार करना पड़ सकता है. इसके अलावा इसी दिन 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की राशि भी जारी की जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की किस्त जारी करने के लिए सरकार को हर महीने करीब 1500 करोड़ से ज्यादा रुपयों की जरूरत होती है. हाल ही में सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों का मंहगाई भत्ता यानी डीए बढ़ाया है. ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार 2025–26 के केंद्रीय बजट में मिले अपने हिस्से के 1.11 लाख करोड़ रुपए मिलने का इंतजार कर रही है.
केंद्र सरकार से मिलने वाली यह राशि हर साल 14 किस्तों में आता है. यह फंड हर माह की 10 तारीख को आता है. इस वजह से राज्य सरकार ने अब योजना की राशि जारी करने की तारीख में बदलाव किया है. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरुआत मई 2023 में राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी. इसकी पहली किस्त 10 जून 2023 को जारी हुई थी.
यह भी पढ़ें-