मध्‍य प्रदेश में लाडली बहन योजना की किस्‍त की तारीख बदली, जानिए अब कब आएंगे पैसे

मध्‍य प्रदेश में लाडली बहन योजना की किस्‍त की तारीख बदली, जानिए अब कब आएंगे पैसे

आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख को लाड़ली बहना योजना की किस्त खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है. अगर कोई त्योहार या बड़ा पर्व होता है तो फिर किस्त जल्दी जारी हो जाती है. योजना की 23वीं किस्त 16 तारीख को जारी की गई थी. अब अगली किस्त के लिए बहनों को 15 तारीख तक का इंतजार करना पड़ सकता है. इसके अलावा इसी दिन 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की राशि भी जारी की जाएगी. 

मध्‍य प्रदेश की लोकप्रिय योजना है लाडली बहना  मध्‍य प्रदेश की लोकप्रिय योजना है लाडली बहना
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • May 10, 2025,
  • Updated May 10, 2025, 5:48 PM IST

मध्‍य प्रदेश की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना देश के कई राज्‍यों में काफी मशहूर है. अब इस योजना के बारे में एक बड़ी जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि योजना की 24वीं किस्‍त की तारीखों में बड़ा बदलाव किया गया है. इस किस्‍त का राज्‍य की करोड़ों महिलाओं को बेसब्री से इंतजार है. पिछले दिनों हुई एक कैबिनेट मीटिंग के दौरान मुख्‍यमंत्री मोहन सिंह यादव ने फैसला किया है कि हर महीने की 15 तारीख के आसपास अब बहनों के खाते में किस्त की राशि ट्रांसफर की जाएगी. 

पिछली किस्‍त भी हुई थी लेट 

आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख को लाड़ली बहना योजना की किस्त खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है. अगर कोई त्योहार या बड़ा पर्व होता है तो फिर किस्त जल्दी जारी हो जाती है. योजना की 23वीं किस्त 16 तारीख को जारी की गई थी. अब अगली किस्त के लिए बहनों को 15 तारीख तक का इंतजार करना पड़ सकता है. इसके अलावा इसी दिन 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की राशि भी जारी की जाएगी. 

क्‍यों बदली गई तारीख 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की किस्त जारी करने के लिए सरकार को हर महीने करीब 1500 करोड़ से ज्‍यादा रुपयों की जरूरत होती है. हाल ही में सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों का मंहगाई भत्‍ता यानी डीए बढ़ाया है. ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार 2025–26 के केंद्रीय बजट में मिले अपने हिस्से के 1.11 लाख करोड़ रुपए मिलने का इंतजार कर रही है.  

केंद्र सरकार से मिलने वाली यह राशि हर साल 14 किस्तों में आता है. यह फंड हर माह की 10 तारीख को आता है. इस वजह से राज्‍य सरकार ने अब योजना की राशि जारी करने की तारीख में बदलाव किया है. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरुआत मई 2023 में राज्‍य के तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री और वर्तमान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी. इसकी पहली किस्त 10 जून 2023 को जारी हुई थी.  

किसे मिलता है योजना का फायदा 

  • अगर महिला के परिवार का कोई सदस्य इनकम टैक्स भरता है तो उसे योजना का फायदा नहीं मिलेगा. 
  • अगर ज्‍वॉइन्‍ट फैमिली है और 5 एकड़ से ज्‍यादा जमीन है तो उस परिवार की महिला इस योजना के योग्‍य नहीं होगी. 
  • अगर महिला के परिवार की कुल सालाना आय 2.5 लाख रुपए से ज्‍यादा है तो भी इस योजना का फायदा नहीं मिलेगी. 
  • अगर महिला के परिवार को कोई सदस्य सरकारी नौकरी करता है तो भी वह योजना के योग्‍य नहीं होगी. 
  • अगर घर में ट्रैक्टर या चार पहिया वाहन है तो भी महिला अयोग्‍य होगी. 
  • इस योजना का लाभ 21 से ऊपर और 60 साल से कम उम्र की महिलाओं को ही मिलेगा. 
  • इसमें विवाहित, विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को भी इस योजना का फायदा मिलेगा. 
  • अगर महिला के पति को सरकारी योजना का फायदा मिल रहा है तो भी वह इस योजना का फायदा नहीं उठा पाएगी. 

यह भी पढ़ें- 

 

MORE NEWS

Read more!