अगर आप अपने खेत में शेडनेट, पॉली हाउस या उद्यान विभाग की और योजनाओं का फायदा लेना चाहते हैं तो 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं. राज्य सरकार ने विभाग की ओर से चलाई जा रही सभी योजनाओं में किसानों के चयन का कार्यक्रम जारी कर दिया है. उद्यान आयुक्तालय की गाइडलाइन के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान विभिन्न योजनाओं में अनुदान के लिए आवेदन करने वाले किसानों का लॉटरी से चयन किया जाएगा. विभाग इसी महीने के 25 तारीख तक लॉटरी खोलेगा.
उद्यान विभाग इस साल सभी योजनाओं की लॉटरी एक साथ ही निकालेगा. चयन प्रक्रिया में 16 जून 2022 से आवेदन करने वाले किसानों को सम्मिलित करते हुए इस साल 15 मई तक आए ऑनलाइन आवेदनों पात्र माना जाएगा. साथ ही वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिन कृषकों ने राज किसान साथी पोर्टल व ई-मित्र पोर्टल पर आवेदन किया गया था, परन्तु उनका चयन नहीं हो पाया था उन किसानों के आवेदनों को इस वित्तीय वर्ष में कैरी फॉरवर्ड करते हुए पात्र माना जावेगा.
वहीं, जो किसान 15 मई के बाद योजनाओं में आवेदनों करेंगे. उन्हें अगले साल के लिए लंबित रखा जाएगा. अब तक विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं में लॉटरी की तिथि तय नहीं रहती थी. इस वजह से किसानों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता था, लेकिन इस साल उद्यान विभाग ने लॉटरी की तारीख तय कर दी है.
विभागीय योजनाओं में प्राप्त आवेदनों के आधार पर किसानों के चयन के लिए जिला स्तर पर कमेटी गठित की जाएगी. कमेटी की निगरानी में किसानों का लॉटरी से चयन किया जाएगा. इसमें कलेक्टर या प्रतिनिधि, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार, उपनिदेशक एवं एनालिस्ट कम प्रोग्रामर, संयुक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग व उप निदेशक उद्यान विभाग को शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: एक हजार करोड़ रुपये से होगा सिंचाई तंत्र का विकास, सीएम ने दी वित्तीय स्वीकृति
उद्यान विभाग की ओर से प्रदेशभर में 12 से अधिक योजनाएं चलाई जा रही हैं. इनमें ग्रीन हाउस, पॉली हाउस, शेडनेट, प्लास्टिक मल्च, लॉ-टनल, कम लागत के प्याज भंडार, पैक हाउस, सामुदायिक जल स्रोत आदि योजनाएं शामिल हैं. इन योजनाओं में किसानों को इकाई लागत का 50 से 95 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है. शेष राशि किसानों को अपने स्तर पर ही वहन करनी होती है.
Video- रासायनिक खाद के इस्तेमाल से खराब हो रही मिट्टी, कैसे करें बचाव