Rajasthan: प्रकृति संरक्षण की नायाब पहल, पेड़ों के नाम रखो, इनाम जीतो

Rajasthan: प्रकृति संरक्षण की नायाब पहल, पेड़ों के नाम रखो, इनाम जीतो

प्रदेश में अब पेड़ों और जैव-विविधता के संरक्षण के लिए एक नायाब मुहिम शुरू की गई है. इसमें पेड़ों के संरक्षण और नाम रखने पर आम लोगों को नगद पुरस्कार भी दिए जाएंगे.

प्रकृति संरक्षण की नायाब पहल राजस्थान जैव-विविधता बोर्ड ने शुरू की है. फोटो- RSPCBप्रकृति संरक्षण की नायाब पहल राजस्थान जैव-विविधता बोर्ड ने शुरू की है. फोटो- RSPCB
माधव शर्मा
  • Jaipur,
  • Aug 11, 2023,
  • Updated Aug 11, 2023, 6:20 PM IST

राजस्थान जैव-विविधता के लिहाज से काफी संपन्न राज्य है. यहां हर दिशा में अलग-अलग तरह के पेड़-पौधे पाए जाते हैं. पश्चिमी राजस्थान में जहां खेजड़ी, बेर, रोहिड़ा मिलते हैं तो पूर्वी राजस्थान में शीशम, धोक, खैर के पेड़ बहुतायत में मिलते हैं. इसीलिए प्रदेश में अब पेड़ों और जैव-विविधता के संरक्षण के लिए एक नायाब मुहिम शुरू की गई है. इसमें पेड़ों के संरक्षण और नाम रखने पर आम लोगों को नगद पुरस्कार भी दिए जाएंगे. राजस्थान राज्य जैव विविधता बोर्ड ने स्थानीय वृक्षों के संरक्षण को प्रोत्साहन देने के लिए राजस्थान राज्य महावृक्ष प्रतियोगिता की शुरूआत की है.

प्रतियोगिता के माध्यम से आमजन किसी जीवित बड़े पेड़ का नामांकन कर नगद पुरस्कार जीत सकते हैं. लोग इसके लिए 15 सितम्बर तक नामांकन करा सकते हैं. 

113 प्रजाति के पेड़ों को किया शामिल

बोर्ड के सदस्य सचिव राजीव चतुर्वेदी ने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से विभिन्न प्रजातियों के बड़े वृक्षों को खोजने की कोशिश की जा रही है. ताकि बोर्ड के पास इन पौधों की सारी जानकारी रहे. इसके लिए आमजन की ओर से स्थानीय और सांस्कृतिक रूप से मूल्यवान पेड़ों की प्रजातियों की नामांकन मांगे गए हैं.

इसमें पीपल, बरगद, रोहिनी, आम, चिरोंजी, सीताफल, खजूर, कैर, कल्पवृक्ष, आंवला, शीशम, गूगल, आकाश नीम, रोहिड़ा, शहतूत, बीलपत्र, कदम्ब, सागवान, अमलतास, इमली, नीम, खेजड़ी सहित 113 प्रजातियों के वृक्षों को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें- Tomato Price: दाम बढ़ा तो अनमोल हुआ टमाटर, सोलापुर में खेत से चोरी हुआ 2.70 लाख रुपये का माल

इस तरह भेजें प्रविष्टियां 

चतुर्वेदी ने बताया कि आमजन इन प्रजातियों के बडे़ पुराने वृक्ष की फोटो के साथ प्रविष्टियां ऑफलाइन भेजे सकते हैं. वहीं, ऑनलाईन प्रविष्टियां आवेदक rsbblargetree@gmail.com पर ई-मेल कर के या 6350697765 पर व्हाट्सएप कर भेज सकते हैं. प्रविष्टियां भेजने की आखिरी तारीख 15 सितम्बर, 2023 है. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan: नए जिले बनने से गांवों में भी हो सकेगी एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग, नियंत्रण मंडल ने उठाया ये कदम

विजेताओं को मिलेगी इतनी राशि

चतुर्वेदी ने बताया कि बोर्ड की ओर से गठित समिति बड़े वृक्ष का चयन करेगी. इसके बाद विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि सूचीबद्ध प्रजातियों में से राज्य स्तर पर सबसे बड़े वृक्ष को 1500 रूपये, जिला स्तर पर सबसे बड़े वृक्ष को 1500 रूपये, क्षेत्रफल की दृष्टि से कैनोपी से आच्छादित सबसे बड़े वृक्ष को तीन हजार रूपये और विभिन्न एवं विशेष रूपात्मक विशेषताओं वाले सर्वक्षेष्ठ दस वृक्षों को 1500 रूपये प्रति वृक्ष का पुरस्कार दिया जाएगा. साथ ही इस कार्यक्रम की बारे में जागरूता फैलाने के लिए विभाग, एनजीओ, एजेंसी अथवा बीएमसी को विशेष पुरस्कार के अंतर्गत 11 हजार रूपये की राशि दी जाएगी. 


 

MORE NEWS

Read more!