केंद्र सरकार ने देश के अलग-अलग राज्यों के किसानों के खाते में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का पैसा जमा कराया है. किसानों के खाते में पीएम फसल बीमा योजना की पहली किस्त जमाई कराई गई है. पहली किस्त में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम फसल बीमा योजना के तहत 35 लाख किसानों के खाते में 3900 करोड़ रुपये से अधिक का दावा राशि का भुगतान किया है. इसके तहत मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के किसानों को फसल बीमा दावा राशि वितरित की गई. इसमें सबसे अधिक 1200 करोड़ रुपये राजस्थान के किसानों को दिए गए.
रबी 2024-25 की बीमा दावा राशि की पहली किश्त DBT के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी गई. बीमा राशि भुगतान का यह कार्यक्रम राजस्थान के हवाई पट्टी, झुंझुनू में आयोजित की गई थी. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी DBT प्रणाली के माध्यम से देश के लाखों किसानों को पारदर्शी तरीके से क्लेम भुगतान किया गया. राजस्थान के अलग-अलग जिलों से लगभग 35,000 किसानों के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है. देश के 23 राज्यों से लाखों किसान और अन्य हितधारक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ेंगे.
इस कार्यक्रम के अध्यक्ष केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रमुख अतिथि भजनलाल शर्मा, विशेष अतिथि केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी और राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना हैं.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के एक्स हैंडल पर एक जानकारी में कहा गया, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजन किसानों को राहत, सीधे बैंक खाते में लाभ! #PMFBY के तहत 11 अगस्त 2025 को होगा DBT के माध्यम से 3900 करोड़ रुपये का दावा भुगतान. रबी 2024-25 के लिए बीमा दावा राशि की पहली किश्त होगी जारी. माननीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान किसानों को आर्थिक संबल देने हेतु रबी 2024-25 के लिए बीमा दावा राशि की पहली किश्त सीधे DBT के माध्यम से 35 लाख लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में जारी करेंगे.
इस कार्यक्रम से पहले कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो संदेश में कहा, ये योजना आपदा पीड़ित किसानों के लिए वरदान बन गई है. किसानों को पैसा समय पर मिले, इसके लिए हमने तय किया है कि अगर बीमा कंपनी क्लेम के बाद निर्धारित समय-सीमा में पैसा जमा नहीं करती, तो उसे 12% ब्याज देना पड़ेगा जो सीधे किसान के खाते में जाएगा.
किसान भाइयों-बहनों, आपकी सेवा ही मेरे लिए भगवान की पूजा है. अगर फसल बीमा योजना से संबंधित आपकी कोई शिकायत है, तो मुझे जरूर सूचित करें. हम सदैव आपके साथ खड़े हैं.