महाराष्‍ट्र के किसानों के लिए खुशखबरी! एक वेबसाइट और ऐप पर मिलेगा सभी योजनाओं का लाभ

महाराष्‍ट्र के किसानों के लिए खुशखबरी! एक वेबसाइट और ऐप पर मिलेगा सभी योजनाओं का लाभ

देवेंद्र फडणवीस और गेट्स ने गुरुवार को सुबह दक्षिण मुंबई के 'सह्याद्री' गेस्ट हाउस में मुलाकात की. फडणवीस ने कहा कि कृषि विभाग की सभी योजनाओं को एआई-आधारित तकनीक का इस्‍मेमाल के करके एकीकृत करने के लिए एक व्यापक ऐप और वेबसाइट बनाई जानी चाहिए.

Maharashtra Agri WebsiteMaharashtra Agri Website
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Mar 21, 2025,
  • Updated Mar 21, 2025, 4:18 PM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को अधिकारियों से सभी कृषि योजनाओं को एक साथ एक जगह लाने के लिए एक समर्पित मोबाइल एप्लीकेशन और एक वेबसाइट विकसित करने को कहा है. इससे राज्‍य के किसानों को योजना की जानकारी लेने, लाभ उठाने में आसानी होगी और उन्‍हें हर योजना के लिए इधर-उधर नहीं भागना पड़ेगा. उन्होंने अध‍िकारियों को कृषि स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए एक योजना तैयार करने के लिए भी कहा है. उन्‍होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने इस क्षेत्र में मदद करने की इच्‍छा जताई है. 

देवेंद्र फडणवीस और गेट्स ने गुरुवार को सुबह दक्षिण मुंबई के 'सह्याद्री' गेस्ट हाउस में मुलाकात की. फडणवीस ने कहा कि कृषि विभाग की सभी योजनाओं को एआई-आधारित तकनीक का इस्‍मेमाल के करके एकीकृत करने के लिए एक व्यापक ऐप और वेबसाइट बनाई जानी चाहिए. विभाग को कृषि स्टार्ट-अप को प्रोत्साहित करने और नवाचार को बढ़ावा देने को प्राथमिकता देनी चाहिए. 

एग्री स्टैक को प्रभावी तरीके से चलाने पर जोर

सीएम कार्यालय के एक बयान में कहा गया कि वे फसल बीमा योजनाओं और ई-फसल निरीक्षण पर एक बैठक में बोल रहे थे. फडणवीस ने किसानों को कृषि और सलाहकार सेवाओं के बारे में जानकारी तक पहुंचने में मदद करने के लिए सिंगल-विंडो इंटरफ़ेस की आवश्यकता पर जोर दिया.

उन्होंने एग्री स्टैक को प्रभावी तरीके से चलाने के लिए किसान-केंद्रित ऐप और वेबसाइट के विकास का निर्देश दिया. एग्री स्टैक सरकार द्वारा स्थापित किया जा रहा डिजिटल फाउंडेशन है, जिसका उद्देश्य भारत में कृषि को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न हितधारकों को एक साथ लाना और डेटा और डिजिटल सेवाओं का उपयोग करके किसानों के लिए बेहतर परिणाम प्राप्त करना आसान बनाना है.

SAATHI पोर्टल को लेकर ये निर्देश

सीएम ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के एकीकरण और उनके कार्यान्वयन में सुधार करने का निर्देश दिया. उन्होंने SAATHI (सीड ट्रैसेबिलिटी, ऑथेंटिकेशन एंड होलिस्टिक इन्वेंटरी) पोर्टल के माध्यम से पारदर्शी बीज बिक्री और वितरण सुनिश्चित करने के लिए महाराष्ट्र के लिए एक विशेष प्रणाली लागू करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया.

खेती में  AI के इस्‍तेमाल पर जोर

विज्ञप्ति में कहा गया है कि फडणवीस ने मिट्टी के विश्लेषण, कीट और रोग प्रबंधन, आपूर्ति श्रृंखला विकास और मौसम पूर्वानुमान के लिए कृषि में एआई के इस्‍तेमाल की वकालत की. इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने कृषि अनुसंधान के लिए निजी क्षेत्र से ज्ञान प्राप्त करने और इस क्षेत्र में कौशल आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के महत्व पर भी जोर दिया. (पीटीआई)

MORE NEWS

Read more!