मध्य प्रदेश में इस खरीफ सीजन में फसलों को बारिश-बाढ़, कीटों और बीमारियों की वजह से काफी नुकसान हुआ है. सीएम मोहन यादव सभी जिलों के कलेक्टरों को पहले ही सर्वे कर और मुआवजे का आकलन करने का निर्देश दे चुके हैं और वह खुद समय-समय पर किसानों के खातों में फसल खराबे की मुआवजा राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर कर रहे हैं. इस क्रम में आज उन्होंने दो जिलों के किसानों को फसल खराबे की राशि ट्रांसफर कर उन्हें दिवाली से पहले बड़ी राहत दी है. सीएम ने दोनों जिलों के लाखों प्रभावित किसानों के खातों में 395 करोड़ रुपये से अधिक की राहत राशि भेजी.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पहले राजगढ़ के प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों के खातों में 277 करोड़ रुपये की राहत राशि ट्रांसफर की. इसके अलावा सीहोर में भी नुकसान झेलने वाले किसानों के बैंक खातों में 118.41 करोड़ से अधिक की राहत राशि ट्रांसफर की.
सीएम ने सीहोर के बिलकिसगंज (झागरिया) में आयोजित कार्यक्रम में 2,05,977 किसानों के खातों में 118.41 करोड़ रुपये से ज्यादा की राहत राशि भेजी. साथ ही 18 करोड़ 14 लाख रुपये से अधिक की लागत के कार्यों का भूमिपूजन और 51 करोड़ 24 लाख रुपये से अधिक की लागत के कार्यों का लोकार्पण भी किया.
वहीं, सीएम मोहन यादव ने राजगढ़ जिले के ब्यावरा में कहा कि राज्य सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है और उनके हर संकट में उनका समर्थन करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में विकास की नई धारा बह रही है. उन्होंने किसानों के सम्मान पर जोर देते हुए बताया कि गेहूं की खरीद दर पहले 100 रुपये प्रति क्विंटल थी, जिसे हमारी सरकार ने इतना बढ़ा दिया है कि अब 2600 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से किसानों से इसकी खरीद की जा रही है. इसके अलावा, केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि के तहत हर किसान को 6-6 हजार रुपये की राशि दी जा रही है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ब्यावरा के विकास के लिए भी कई घोषणाएं कीं. सीएम ने कहा कि भाई दूज के अवसर पर लाडली बहनों को 250 रुपये की अतिरिक्त राशि जारी की जाएगी और इसके बाद से हर महीने 1500 रुपये की राशि दी जाएगी. उनहोंने कहा कि नगर पालिका ब्यावरा और सुठालिया के विकास कार्यों के लिए 10-10 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. इसके अलावा, ब्यावरा में अतिरिक्त कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निर्माण, पीपल चौराहे से राजगढ़ बाईपास तक रोड चौड़ीकरण, सुठालिया रोड का उन्नयन और गिंदौरहाट, सेमलापार व बैरसिया हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी में उन्नयन किया जाएगा.