Ladli Behna Yojna: बस कुछ घंटों में जारी होगी 28वीं किस्‍त, हर लाडली बहना को मिलेंगे 1250 रुपये

Ladli Behna Yojna: बस कुछ घंटों में जारी होगी 28वीं किस्‍त, हर लाडली बहना को मिलेंगे 1250 रुपये

Ladli Behna Yojana 28th Installment: सीएम मोहन यादव आज झाबुआ से लाडली बहना योजना की 28वीं किस्त जारी करेंगे. किस्‍त जारी होने में अब सिर्फ कुछ घंटे ही बचे हैं.

Ladli Behna Yojana 28th Installment Ladli Behna Yojana 28th Installment
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 12, 2025,
  • Updated Sep 12, 2025, 11:59 AM IST

लाडली बहना योजना की लाभार्थ‍ी मह‍िलाओं के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज यानी 12 सितंबर शुक्रवार को झाबुआ जिले के पेटलावद से राज्य स्तरीय कार्यक्रम से लाडली बहनों को 28वीं किस्‍त जारी करेंगे. सीएम मोहन यादव मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक बहनों को 1541 करोड़ रुपये से ज्‍यादा राश‍ि ट्रांसफर करेंगे. किस्‍त जारी होने में कुछ घंटों का समय ही शेष है. साथ ही सीएम सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 53.48 लाख से अधिक हितग्राहियों को 320.89 करोड़ रुपये भी ट्रांसफर करेंगे.

गैस सिलेंडर रिफ‍िल की राशि भी होगी जारी

कार्यक्रम से सीएम पीएम उज्ज्वला योजना और गैर-उज्ज्वला श्रेणी की लाडली बहनों और विशेष पिछड़ी जनजाति की आर्थिक योजना के तहत 31 लाख से ज्‍यादा पंजीकृत बहनों को गैस रिफिल पर 450 रुपये की सहायता के रूप में 48 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. लाडली बहनों को 28वीं किस्‍त के रूप में 1250 रुपये की किस्‍त मिलेगी.

अगले महीने से मिलेंगे 1500 रुपये

वहीं, सीएम मोहन यादव के पूर्व में किए गए ऐलान के अनुसार, अगले महीने दीपावली के समय आने वाली भाई दूज की तिथ‍ि से हर लाडली बहना को 1500 रुपये मासिक किस्‍त मिलेगी. आने वाले समय में यह राशि और बढ़ाई जाएगी. बयान के मुताबि‍क, अगले 5 सालों में यह राशि 3000 रुपये महीना कर दी जाएगी. 

रक्षाबंधन पर मिली थी अतिरिक्‍त शगुन राशि

इससे पहले अगस्‍त में रक्षाबंधन के अवसर पर लाडली बहनों को 7 अगस्‍त को 27वीं किस्‍त के रूप में 1250-1250 रुपये की किस्‍त जारी की गई थी. साथ ही उन्‍हें रक्षाबंधन के शगुन के रूप में 250 रुपये भी ट्रांसफर किए गए थे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 345.34 करोड़ रुपये लागत के 72 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे.

इनमें 194.56 करोड़ रुपये के 35 कार्यों का भूमिपूजन और 150.78 करोड़ रुपये लागत के 37 कार्यों का लोकार्पण शामिल है. मुख्‍यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी पोस्‍ट के मुताबिक, सीएम मोहन यादव 1 बजकर 20 मिनट पर पेटलावद में कार्यक्रम स्‍‍थल पर पहुंचेंगे.  

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जिला प्रशासन द्वारा तैयार जनजातीय आयुर्वेदिक परंपरा और चिकित्सा ज्ञान पर आधारित पुस्तक “झाबुआ के संजीवक” का विमोचन करेंगे. यह पुस्तक जड़ी-बूटियों से उपचार की जनजातीय परंपरा को संरक्षित करने के उद्देश्य से आयोजित “डुंगर बाबा नी जड़ी बूटियों नु जोवनार” कार्यशालाओं में संकलित सामग्री पर आधारित है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बीपीएल परिवारों के 11 दिव्यांग हितग्राहियों को चार पहिया पेट्रोल चालित मोटर साइकिल भी वितरित करेंगे.

MORE NEWS

Read more!