मध्य प्रदेश का अनोखा किसान पर‍िवार, ज‍िसे हर महीने सरकार से म‍िलती है 62000 रुपये की मदद

मध्य प्रदेश का अनोखा किसान पर‍िवार, ज‍िसे हर महीने सरकार से म‍िलती है 62000 रुपये की मदद

खरगोन ज‍िले के इस संयुक्त पर‍िवार में कुल 90 सदस्य हैं. यह आद‍िवासी पर‍िवार है ज‍िसे हर महीने व‍िभ‍िन्न योजनाओं के जर‍िए 62000 रुपये की रकम म‍िलती है. इसमें 17 मह‍िलाओं को लाडली बहना योजना का पैसा म‍िल रहा है. पीएम क‍िसान योजना का भी फायदा ले रही है यह फैम‍िली. 

इस किसान परिवार को व‍िभ‍िन्न योजनाओं से मिलते है 62000 रुपये इस किसान परिवार को व‍िभ‍िन्न योजनाओं से मिलते है 62000 रुपये
उमेश रेवलिया
  • Madhya Pradesh ,
  • Aug 16, 2023,
  • Updated Aug 16, 2023, 6:44 PM IST

मध्य प्रदेश में एक ऐसा पर‍िवार है ज‍िसमें 90 सदस्य हैं. इस पर‍िवार को हर महीने व‍िभ‍िन्न सरकारी योजनाओं से 62000 रुपये म‍िलते हैं जो अपने आपमें र‍िकॉर्ड है. इन द‍िनों सरकार अध‍िकांश योजनाओं के पैसे को सीधे लाभार्थ‍ियों के बैंक खाते में ट्रांसफर करती है और इस पर‍िवार को इन स्कीमों का पूरा लाभ म‍िल रहा है. इस पर‍िवार की 17 महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ म‍िल रहा है. इसी तर‍ह प्रधानमंत्री किसान सम्मान न‍िध‍ि, मुख्यमंत्री सम्मान निधि, मुख्यमंत्री कल्याण योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है. यह संयुक्त पर‍िवार खरगोन ज‍िले में रहता है जो पार‍िवार‍िक एकता की म‍िसाल है. 

कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा कहते हैं क‍ि मेरी जानकारी में इतना बड़ा परिवार देश-प्रदेश में देखने को नहीं म‍िला. आदिवासी समाज में 90 सदस्य एक ही परिवार में हैं. वे सब संयुक्त परिवार के रूप में रह रहे हैं. अच्छी बात ये है कि सरकार की कई योजनाओं का लाभ परिवार को मिल रहा है. लाड़ली बहना योजना के तहत 17 महिलाओं को लाभ मिल रहा है. कुल 62000 प्रति माह का लाभ इस पर‍िवार को सरकार की ओर से द‍िया जा रहा है. सरकार के ल‍िए भी एक उपलब्धि है कि एक ही परिवार के इतने लोगों को एक साथ शासन की योजना का लाभ मिल रहा है.

पूरे परिवार को मिली सरकारी मदद 

परिवार को इतनी मदद मिल रही है कि वे इस पैसे से बेहतर काम कर पा रहे हैं. मत्स्य पालन का काम भी वे अच्छे तरीके से कर पा रहे हैं. भगवानपुरा के निर्दलीय विधायक केदार डाबर का कहना है ग्राम पंचायत देवाड़ा के अंतर्गत वासल्या भाई का परिवार आता है. वासल्या भाई के सभी भाई संयुक्त परिवार में एक ही मोहल्ले में रहते हैं. आदिवासी क्षेत्र में आदिवासी परिवार का इकट्ठा रहना दुर्लभ है. अन्य समाज में कहीं संयुक्त परिवार में इतनी संख्या देखने को नहीं मिलती है. आदिवासी समाज के लिए उदाहरण भी है क्योंकि कई लोग आदिवासी समाज को पिछड़ा समझते हैं. वे आज भी संयुक्त परिवार के रूप में और हंसी खुशी से रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-  Coriander Price: टमाटर ही नहीं धन‍िया का दाम भी आसमान पर, अच्छी कमाई से खुश हैं क‍िसान

अच्छी सैलरी के बराबर सरकारी मदद 

डाबर ने कहा क‍ि निश्चित रूप से आदिवासी परिवार ने म‍िसाल कायम की है. यह पर‍िवार आजीविका के लिए तरह-तरह के जतन कर रहा है. संयुक्त परिवार में रहने के कारण सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी परिवार को मिल रहा है. इस पर‍िवार को सरकार की स‍िर्फ तीन योजनाओं से ही 60 हजार रुपये का फायदा हो रहा है. जबक‍ि एक योजना से दो हजार म‍िल रहे हैं. सरकार से जो पैसा म‍िल रहा है, वो एक व्यक्त‍ि की अच्छी खासी सैलरी के बराबर है.

ये भी पढ़ें: धनिया की खेती कर क‍िसान ने की बंपर कमाई, जान‍िए सफलता की पूरी कहानी

MORE NEWS

Read more!