बागवानी किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब 31 जुलाई तक बढ़ी इस बीमा योजना की तारीख

बागवानी किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब 31 जुलाई तक बढ़ी इस बीमा योजना की तारीख

हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री बागवानी योजना के अंतर्गत फसल बीमा योजना की अंतिम तारीख 31 जुलाई तक बढ़ा दी है. पहले इसकी तारीख 31 मई थी. किसान इसके लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए किसानों को ढाई प्रतिशत की किस्त चुकानी है.

IDHTPL की अल्ट्रा हाई डेंसिटी प्लांटेशन तकनीक और सुझावों से किसान ज्यादा से उपज पा रहे हैं.  IDHTPL की अल्ट्रा हाई डेंसिटी प्लांटेशन तकनीक और सुझावों से किसान ज्यादा से उपज पा रहे हैं.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 07, 2025,
  • Updated Jul 07, 2025, 2:30 PM IST

हरियाणा के बागवानी किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. हरियाणा सरकार ने बागवानी किसानों को बड़ी राहत दी है. अब किसान मुख्यमंत्री बागवानी योजना के तहत 31 जुलाई तक फसल बीमा करा सकते हैं. पहले इसकी अंतिम तारीख 31 मई थी. यह तारीख खत्म होने के बाद किसानों की परेशानी बढ़ गई थी क्योंकि उसे बढ़ाने को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल रही थी. अब हरियाणा सरकार ने इसे बढ़ाते हुए 31 जुलाई कर दिया है. किसान इस योजना में 31 जुलाई तक फसल बीमा करा सकते हैं.

किसानों को बागवानी फसलों का बीमा कराने के लिए मात्र ढाई प्रतिशत किस्त चुकाना होगा. इसके बारे में बागवानी विभाग के संयुक्त निदेशक सुधीर यादव ने बताया है कि मुख्यमंत्री बागवानी योजना में फल और सब्जी उगाने वाले किसान ढाई प्रतिशत किस्त चुकाकर बीमा करा सकते हैं. बीमा कराने के लिए किसानों को मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

किसानों को इतना मिलेगा मुआवजा

बीमा कराने के बाद अगर किसान की फसलों का नुकसान होता है तो सरकार की ओर से उसकी भरपाई की जाएगी. किसानों के खेतों में लगी सब्जियों और फलों को कोई नुकसान होता है तो सरकार की ओर से उसका मुआवजा दिया जाएगा. अगर इन फसलों का नुकसान 100 प्रतिशत तक होता है तो सब्जियों को उगाने वाले किसानों को 30,000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा मिलेगा. इसी तरह अगर फलों का नुकसान होता है तो किसानों को 40,000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से सरकार मुआवजा देगी.

इस बीमा योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ढाई प्रतिशत किस्त देना होता है. सब्जी उगाने वाले किसानों को 750 रुपये और फल उगाने वाले किसानों को 1000 रुपये की राशि जमा करानी होती है. यह राशि बैंक खाते के माध्यम से कटवाना होता है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री बागवानी योजना के लिए किसानों का आवेदन पूरा हो जाता है. ध्यान रखें कि अगर इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है तो इसके लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर जाना होगा. जिन किसानों ने अभी तक इस बीमा योजना के अंतर्गत आवेदन नहीं किया है, वे इस पोर्टल के माध्यम से तुरंत आवेदन कर दें. इसकी अंतिम तारीख अब 31 जुलाई कर दी गई है.

क्या है मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल

मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल ऐसा पोर्टल है जहां किसानों को कई सुविधाएं एक साथ मिलती हैं. जैसे किसान का पंजीकरण, फसल का पंजीकरण, खेत का ब्यौरा और फसल का ब्यौरा आदि. इसके अलावा किसानों के लिए एक ही जगह पर सारी सरकारी सुविधाओं की उपलब्धता और समस्या निवारण के लिए यह पोर्टल बहुत कारगर है. इस पोर्टल से कृषि संबंधित जानकारियां समय पर उपलब्ध कराई जाती हैं. इसके साथ ही खाद, बीज, लोन और कृषि उपकरणों की सब्सिडी समय पर उपलब्ध करवाने में भी इस पोर्टल का बड़ा महत्व है.

MORE NEWS

Read more!