Fisheries: मछली किसानों के लिए खुशखबरी... 9455 किसानों को मुफ्त ट्रेनिंग, जल्दी करें आवेदन

Fisheries: मछली किसानों के लिए खुशखबरी... 9455 किसानों को मुफ्त ट्रेनिंग, जल्दी करें आवेदन

बिहार के 38 जिलों के मछली किसानों के लिए खुशखबरी. अगर बिहार में मछली पालन से जुड़ा किसान प्रशिक्षण लेना चाहता है तो वह मत्स्य प्रशिक्षण एवं प्रसार योजना के तहत 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.

fish farmingfish farming
अंक‍ित कुमार स‍िंह
  • Patna,
  • Dec 03, 2025,
  • Updated Dec 03, 2025, 2:36 PM IST

आप अगर बिहार से ताल्लुक रखते हैं और आप मछली पालन के बारे में सोच रहे हैं लेकिन अभी तक आपने मछली पालन से जुड़ा किसी तरह का प्रशिक्षण नहीं लिया है, तो बिहार सरकार वैसे लोगों के लिए एक खास योजना लेकर आई है. बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मत्स्य निदेशालय द्वारा मत्स्य प्रशिक्षण एवं प्रसार योजना शुरू की गई है. इस योजना के जरिए मत्स्य किसानों को नवीनतम मात्स्यिकी और मत्स्य पालन तकनीक में प्रशिक्षित करते हुए मत्स्य उत्पादन और मत्स्य पालकों की वार्षिक आय में वृद्धि करना है. इसको लेकर विभाग की ओर से निशुल्क मत्स्य प्रशिक्षण को लेकर आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

इतने किसानों को मिलेगा निशुल्क मत्स्य प्रशिक्षण

बिहार सरकार के मत्स्य निदेशालय की ओर से निशुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर तक वैसे अभ्यर्थी, जो मछली पालन के क्षेत्र में प्रशिक्षण लेना चाहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं. मत्स्य प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत राज्य के बाहर और राज्य के अंदर स्थित प्रतिष्ठित मात्स्यिकी संस्थानों में कुल 317 बैचों में राज्य के कुल 9455 मत्स्य कृषकों/मछुआरों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है. 

प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत केवल राज्य के बाहर के प्रशिक्षण संस्थानों में जाने-आने के लिए प्रशिक्षणार्थियों को पैसा देना होगा. वहीं राज्य के अंदर के प्रशिक्षण संस्थानों या केंद्रों में प्रशिक्षण के लिए किराये का खर्च, नाश्ता, भोजन आदि की इजाजत नहीं होगी.

प्रशिक्षण के लिए इतना देना होगा निबंधन शुल्क

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से शुरू की गई मत्स्य प्रशिक्षण एवं प्रसार योजना के तहत प्रशिक्षण लेने वाले किसानों को केंद्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान, काकीनाडा (आंध्र प्रदेश) में प्रशिक्षण लेने के लिए दो सौ पचास रुपये (250 रु.) और अन्य सभी प्रशिक्षण संस्थानों/केंद्रों में प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को एक सौ रुपये (100 रु.) निबंधन शुल्क अपने जिले के जिला मत्स्य कार्यालय में जमा करना होगा. वहीं इच्छुक प्रशिक्षित मत्स्यपालक को 3 वर्ष बाद ही फिर से प्रशिक्षण के लिए चयन किया जाएगा. चयन में पहली बार प्रशिक्षण लेने वाले इच्छुक मत्स्य किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी.

कहां करें आवेदन

मत्स्यपालन प्रशिक्षण लेने के लिए किसान 31 दिसंबर तक fisheries.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं, इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए किसान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in/ahd/CitizenHome.Html पर और संबंधित जिला मत्स्य कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!