अगर हमने वहीं गलतियां की जो कांग्रेस ने कीं तो फिर...गोवा में बीजेपी मीटिंग में गडकरी की चेतावनी 

अगर हमने वहीं गलतियां की जो कांग्रेस ने कीं तो फिर...गोवा में बीजेपी मीटिंग में गडकरी की चेतावनी 

रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे मिनिस्‍टर नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कुछ ऐसा कहा है, जो सुर्खियों में आ गया. गडकरी 12 जुलाई को गोवा में थे जहां पर वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक सम्‍मेलन को संबोधित कर रहे थे. यहां पर गडकरी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को उन गलतियों को दोहराने से बचने के लिए कहा है जो कांग्रेस ने पहले की हैं.

क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Jul 12, 2024,
  • Updated Jul 12, 2024, 9:17 PM IST

रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे मिनिस्‍टर नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कुछ ऐसा कहा है, जो सुर्खियों में आ गया. गडकरी 12 जुलाई को गोवा में थे जहां पर वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक सम्‍मेलन को संबोधित कर रहे थे. यहां पर गडकरी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को उन गलतियों को दोहराने से बचने के लिए कहा है जो कांग्रेस ने पहले की हैं. साथ ही गडकरी ने यहां पर पार्टी के वेटरन लीडर लाल कृष्‍ण आडवाणी की भी एक बाद कार्यकर्ताओं को याद दिलाई. 

'बीजेपी एक अलग पार्टी' 

केंद्रीय मंत्री गडकरी पणजी के करीब तालेगाओ में बीजेपी की एग्जिक्‍यूटिव मीटिंग को संबोधित कर रहे थे. यहां पर गडकरी ने कार्यकर्ताओं को चेताया और कहा, 'लोगों ने बीजेपी को चुना है क्‍योंकि कांग्रेस ने काफी गलतियां की थी. अगर हम भी उन्‍हीं गलतियों को दोहराएंगे तो उनके सत्‍ता से बाहर जाने और हमारे सत्‍ता में आने का कोई मतलब नहीं होगा.' इसके साथ ही गडकरी ने आडवाणी की उस बात को याद दिलाया तो वह हमेशा कहते थे. नितिन गडकरी ने कहा कि आडवाणी अक्‍सर कहते थे कि बीजेपी एक अलग तरह की पार्टी है. 

यह भी पढ़ें-भारत सरकार ने हर साल 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया

'देश से भ्रष्‍टाचार मिटाना है' 

गडकरी जिस कार्यकारिणी बैठक को संबोधित कर रहे थे उसमें गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सदानंद शेट तनावड़े, पार्टी विधायक, कार्यकर्ता और स्वयंसेवक शामिल थे. गडकरी ने कहा, 'आडवाणी जी कहते थे कि हम एक अलग तरह की पार्टी हैं. हमें समझना होगा कि हम दूसरी पार्टियों से कितने अलग हैं. इसलिए आने वाले दिनों में पार्टी कार्यकर्ताओं को यह पता होना चाहिए कि राजनीति सामाजिक और आर्थिक सुधार लाने का साधन है.' उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की और कहा,'हमें देश से भ्रष्टाचार को मिटाना होगा और इसके लिए एक योजना बनानी होगी.' 

यह भी पढ़ें-फेक न्‍यूज...लोको पायलटों की 'खराब' स्थिति पर राहुल गांधी के दावों को रेल मंत्री ने किया खारिज 

कार्यकर्ताओं से की यह अपील 

गडकरी ने आगे कहा, 'महाराष्‍ट्र में 'जाति के आधार पर राजनीति करने' का चलन है. हालांकि, मैंने इस चलन को न अपनाने का फैसला किया है. मैंने लोगों को यह साफ कर दिया है कि मैं जाति आधारित राजनीति में शामिल नहीं होऊंगा. जो करेगा जात की बात, उसको कसके मारूंगा लात.' उन्होंने कार्यकर्ताओं से गोवा के हर निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करने और पार्टी संगठन को मजबूत करने की अपील की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि साल 2027 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी सत्ता में बनी रहे.

 

MORE NEWS

Read more!