शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे 11 अक्टूबर को महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में किसानों की मदद को लेकर एक विरोध मार्च का नेतृत्व कर सकते हैं. यह जानकारी पार्टी के सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को दी. हालांकि, उन्होंने मार्च के लिए शहर या जिले का नाम नहीं बताया है. उद्धव ठाकरे ने बीजेपी सरकार से किसानों को प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपये और कर्ज माफी की मांग की है. यह सहायता पीएम केयर्स फंड से दी जानी चाहिए, उन्होंने कहा.
संजय राउत ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से किसानों की मदद के लिए मिलना चाहिए.
राउत ने सुझाव दिया कि महाराष्ट्र के उद्योगपति, साथ ही बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से भी किसानों के लिए सहायता मांगी जानी चाहिए.
राउत के अनुसार, उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट किया है कि अगर सरकार की मदद किसानों तक नहीं पहुंचती, तो वह दिवाली से पहले फिर से मराठवाड़ा में आंदोलन करेंगे. ठाकरे ने कहा है कि वे जनता के साथ खड़े रहेंगे और उनके फैसले का सम्मान करेंगे.
यह विरोध मार्च शिवसेना (UBT) का होगा, और यह महा विकास अघाड़ी (MVA) का नहीं होगा. महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस और एनसीपी भी शामिल हैं.
उद्धव ठाकरे हाल ही में मराठवाड़ा के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर चुके हैं. 20 सितंबर से भारी बारिश और नदियों में बाढ़ के कारण मराठवाड़ा में भारी तबाही हुई है. अब तक कम से कम 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 30,000 हेक्टेयर से अधिक फसल बर्बाद हो गई है.
ये भी पढ़ें:
बाढ़-बारिश से 31 जिले प्रभावित, 50 लाख हेक्टेयर में फसलों का नुकसान... अब क्या करेंगे किसान?
अदाणी पावर प्रोजेक्ट के खिलाफ कच्छ में बगावत, किसानों पर पुलिस ने बरसाया कहर