US Tariff: अमेरिकी टैरिफ पर भारत का कड़ा रुख; जाखड़ की किसानों से अपील- ये पीएम के साथ खड़े होने का समय

US Tariff: अमेरिकी टैरिफ पर भारत का कड़ा रुख; जाखड़ की किसानों से अपील- ये पीएम के साथ खड़े होने का समय

US Tariff: पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने किसानों सहित सभी हितधारकों से अपने कृषि उत्पादों को भारतीय बाजारों में अनुमति देने के अमेरिकी दबाव के खिलाफ किसानों के पक्ष में उनके "दृढ़ रुख" के लिए "राष्ट्रीय हित में" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े होने का आह्वान किया.

क‍िसान तक
  • नोएडा,
  • Aug 18, 2025,
  • Updated Aug 18, 2025, 12:33 PM IST

पंजाब के भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने किसानों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े होने का आह्वान किया. जाखड़ ने रविवार को कहा कि किसानों सहित सभी हितधारकों को राजनीति से अलग रहकर "राष्ट्रीय हित में" उनके साथ खड़ा होना चाहिए. बता दें कि अमेरिकी दबाव के खिलाफ और उसके कृषि उत्पादों को भारतीय बाजारों में अनुमति देने को लेकर पीएम मोदी ने किसानों के पक्ष में अपना दृढ़ रुख दिखाया है. एक बयान में जाखड़ ने कहा कि अमेरिका, जो खुद को "वैश्विक प्रवर्तक" मानता है, ने भारत पर कड़े टैरिफ प्रतिबंध लगा दिए हैं.

सुनील जाखड़ ने क्या अपील की है?

पंजाब भाजपा नेता ने आगे कहा कि पीएम मोदी जानते हैं कि अमेरिकी कृषि उत्पादों को भारत में आने की अनुमति देने से भारतीय किसान बर्बाद हो जाएंगे, इसलिए उन्होंने इस दबाव के आगे झुकने से इनकार कर दिया है. जाखड़ ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे समय में जब प्रमुख वैश्विक शक्तियां अमेरिकी मांगों के आगे झुक गई हैं, मोदी ने भारतीय किसानों के हितों को प्राथमिकता दी और भारतीय बाजारों को अमेरिका के लिए खोलने से इनकार कर दिया. जाखड़ ने किसानों और किसान संगठनों से अपील करते हुए कहा कि यह समय राष्ट्रहित में प्रधानमंत्री के साथ मजबूती से खड़े होने का है, ताकि वे और भी अधिक संकल्प के साथ किसानों के अधिकारों के लिए लड़ सकें.

पीएम मोदी का बयान क्यों है अहम?

बता दें कि 15 अगस्त को मोदी ने लाल किले से कहा था कि भारत किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के हितों से समझौता नहीं करेगा. वह उनकी रक्षा के लिए दीवार की तरह खड़े हैं. पीएम की यह टिप्पणी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अमेरिका, दोनों देशों के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) में कृषि और डेयरी क्षेत्रों में भारत से शुल्क रियायत की मांग कर रहा है. अमेरिका ने भारत पर भी भारी टैरिफ लगाया है. ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है, जो 27 अगस्त से लागू होगा. वर्तमान में, अमेरिकी बाजार में प्रवेश करने वाले भारतीय सामानों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगता है.

'लैंड पूलिंग पॉलिसी को वापस लेने पर किया मजबूर'

इस दौरान आप सरकार द्वारा लैंड पूलिंग पॉलिसी को वापस लेने के हालिया कदम का जिक्र करते हुए जाखड़ ने कहा कि यह केवल भाजपा ही थी जिसने किसानों की जमीन की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया और इस नीति के खिलाफ जनमत तैयार किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के दबाव और पंजाब के लोगों के कड़े विरोध के कारण सरकार को यह नीति वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा. जाखड़ ने कहा कि पंजाब के लोग अब स्पष्ट रूप से समझ चुके हैं कि कौन किसानों के नाम पर राजनीति करता है और कौन मुश्किल समय में उनके साथ खड़ा है.

(सोर्स- PTI)

ये भी पढ़ें-
Farmer ID: करोड़ों किसानों ने बनवाई डिजिटल ID, कृषि ऋण से लेकर कैश ट्रांसफर तक में फायदा 
NSC: किसानों के लिए फायदे का सौदा है शलजम की खेती, कम दाम में यहां से खरीदें बीज

MORE NEWS

Read more!