एमएसपी गारंटी कानून समेत कई मांगों को लेकर 101 किसानों का जत्था 8 दिसंबर रविवार को दिल्ली कूच करेगा. किसान नेता ने सरवन सिंह पंढेर ने शंभू बॉर्डर पर शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरकार की ओर से कोई भी बात करने नहीं आया है. केंद्र ने किसानों और मजदूरों से बात न करने का मन बना लिया है. वे हमें रोकने के लिए बल प्रयोग कर रहे हैं. हमारे 101 किसानों का जत्था कल रविवार को दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस के बल प्रयोग से हमारे किसान घायल हैं, जिनकी संख्या 25 तक पहुंचने वाली है. उन्होंने कहा कि किसानों पर इस हमले से मोदी सरकार का असली चेहरा सामने आ गया है. उधर, खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन आज 12वें दिन भी जारी रहा. डॉक्टरों ने कहा कि डल्लेवाल की तबियत तेजी से बिगड़ रही है और उनका वजन लगभग 8.5 किलो कम हो चुका है.
संयुक्त किसान मार्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में शनिवार को शाम 4.15 शंभू बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस ने सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि आज हमारे विरोध प्रदर्शन के 299 दिन पूरे हो गए हैं और कल हम 300 दिन पूरे कर लेंगे. आज हमने घायल किसानों से मुलाकात की, जिनमें से एक की सुनने की शक्ति चली गई है. कुल 16 किसान घायल हुए हैं और 3 की हालत गंभीर है. अगर हम मामूली रूप से घायलों को भी शामिल करें तो यह संख्या करीब 25 हो सकती है.
पंढेर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कहा कि अभी तक हमें केंद्र सरकार से कोई सूचना नहीं मिली है. कल एक बार फिर 101 किसानों का प्रतिनिधिमंडल दोपहर करीब 12:00 बजे दिल्ली की ओर कूच करेगा. उन्होंने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन ने पीएम मोदी का असली चेहरा उजागर कर दिया है. हम अब ट्रैक्टर और ट्रॉलियों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, लेकिन हमें अभी भी अनुमति नहीं दी जा रही है.
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि केंद्र ने किसानों और मजदूरों से बात न करने का मन बना लिया है. वे हमें रोकने के लिए बल प्रयोग कर रहे हैं. हम शांतिपूर्वक और अनुशासन के साथ दिल्ली की ओर बढ़ेंगे, जैसा कि हमने कल किया था. केंद्र सरकार के मूड को जानने के बाद, हमने दोपहर 12:00 बजे के आसपास 101 किसानों का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली की ओर भेजने का फैसला किया है.
किसान नेता ने कहा कि कृषि मंत्री संसद को भ्रमित कर रहे हैं. हम एमएसपी पर गारंटी कानून की मांग कर रहे हैं और मंत्री इस पर चुप हैं. शिवराज सिंह के बयान से पता चलता है कि हमें अपनी फसलों से हुए नुकसान का मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है. वे एमएसपी की घोषणा कर रहे हैं, लेकिन पूरी स्थिति भ्रामक और अस्पष्ट है.
खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन आज 12वें दिन भी जारी रहा. डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबियत तेजी से बिगड़ रही है. डॉक्टरों ने कहा कि डल्लेवाल की किडनी में समस्या आ रही है और उनका वजन लगभग 8.5 किलो कम हो चुका है, उनका ब्लड प्रेशर 152/103, पल्स 87, शुगर 99, तापमान 96.5 है. किसान नेताओं ने बताया कि यदि जगजीत सिंह डल्लेवाल को कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की होगी. किसान नेताओं ने कहा कि 9 दिसंबर को पंजाब को छोड़कर तमाम राज्यों में किसान सांसदों के घरों के बाहर 1 दिन का सांकेतिक अनशन करेंगे और उनसे पूछेंगे कि आप संसद में MSP गारंटी कानून का मुद्दा क्यों नहीं उठा रहे हो? खनौरी बॉर्डर पर किसानों की गिनती बढ़ती जा रही है और रोजाना किसानों के नए जत्थे मोर्चे पर पहुंच रहे हैं.
संयुक्त किसान मार्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में किसान हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर और खनौरी सीमा पर 13 फरवरी से आंदोलन कर रहे हैं. किसान सभी फसलों के लिए एमएसपी गारंटी कानून समेत कई मांगों को लेकर आंदोलित हैं. सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि किसानों के आंदोलन में अलग-अलग किसान और मजदूर यूनियन शामिल हों रही हैं. उन्होंने कहा कि बीकेजू बहरामके, बीकेजू एकता आजाद, बीकेजू क्रांतिकारी, बीकेजू दोआबा, बीकेजू अंगेडी, भारतीय किसान यूनियन, भारतीय किसान मजदूर यूनियन लुधियाना, बीकेजू शहीद भगत सिंह हरियाणा, किसान मजदूर हितकारी सभा, किसान मजदूर मोर्चा पंजाब, आजाद किसान कमेटी दोआबा, इंडियन फार्मर्स एसोसिएशन बहरू, प्रोग्रेस फार्मर्स फ्रंट यूपी, ग्रामीण किसान समिति राजस्थान, राष्ट्रीय किसान संगठन एमपी एंड बिहार, किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के मर्जीवड़े जत्थे में शामिल होंगे.