Rajya Sabha Election: बीजेपी की एक चाल से बिगड़ेगा सपा का गणित, 8 विधायकों की वजह से टेंशन में अखिलेश!

Rajya Sabha Election: बीजेपी की एक चाल से बिगड़ेगा सपा का गणित, 8 विधायकों की वजह से टेंशन में अखिलेश!

आज राज्‍यसभा का चुनाव है और उत्‍तर प्रदेश में इसे लेकर हलचलें काफी तेज हैं. यहां पर राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और कांग्रेस समाजवादी पार्टी एसपी) गठबंधन के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिए मंगलवार क्रॉस वोटिंग की आशंका काफी बढ़ गई है.

चुनाव से पहले टेंशन में अखिलेश चुनाव से पहले टेंशन में अखिलेश
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Feb 27, 2024,
  • Updated Feb 27, 2024, 10:20 AM IST

आज राज्‍यसभा का चुनाव है और उत्‍तर प्रदेश में इसे लेकर हलचलें काफी तेज हैं. यहां पर राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और कांग्रेस समाजवादी पार्टी एसपी) गठबंधन के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिए मंगलवार क्रॉस वोटिंग की आशंका काफी बढ़ गई है. एसपी मुखिया अखिलेश यादव की तरफ से आयोजित डिनर के बाद चुनावों के नतीजों को लेकर कयास लगने लगे हैं. सूत्रों की मानें तो अखिलेश ने अपने घर पर जिस डिनर को आयोजित किया था, उससे एसपी के आठ विधायकों ने दूरी बनाई हुई है. 

बीजेपी के 8, सपा के 3 उम्‍मीदवार 

बीजेपी ने शुरुआत में चुनावों के लिए सात और एसपी ने तीन उम्‍मीदवार तय किए थे. लेकिन जैसे ही बीजेपी ने पूर्व सांसद संजय सेठ को टिकट दिया, मुकाबला और रोचक हो गया. सूत्रों की तरफ से बताया गया है कि जो आठ विधायक अखिलेश के डिनर पर नहीं पहुंचे थे, उनके नाम राकेश पांडे, अभय सिंह, मनोज पांडे, राकेश प्रताप सिंह, विनोद चतुर्वेदी, महाराज प्रजापति, पूजा पाल और पल्‍लवी पटेल हैं. एनडीए और एसपी-कांग्रेस दोनों अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक ताकत जुटाने के लिए सोमवार को अन्य दलों के साथ बातचीत में लगे हुए थे. लेकिन जैसे ही बीजेपी को राजा भैया की जनसत्‍ता दल-लोकतांत्रिक की तरफ से अपने दो विधायकों के समर्थन का वादा करने से प्रोत्साहन मिला, मामला और रोचक हो गया.  

यह भी पढ़ें-किसानों के लिए सेमिनार लगाएगी भारतीय किसान यूनियन, WTO पर जागरूकता बढ़ाने का प्लान 

कैसे मिलेगी जीत!  

चौधरी चरण को भारत रत्‍न के ऐलान के बाद जयंत चौधरी की पार्टी राष्‍ट्रीय लोकदल (आरएलडी) पहले ही बीजेपी की तरफ समर्थन का इशारा कर चुकी है. सोमवार को आरएलडी के नौ विधायकों ने सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ से भी मुलाकात की और साथ ही एनडीए के साथियों के साथ लोकभवन में एक रणनीतिक चर्चा में भी शामिल हुए. यूपी की विधानसभा में इस समय 399 विधायक हैं और हर उम्‍मीदवार को 37 विधायकों को समर्थन चाहिए होगा, तभी वह राज्‍यसभा तक पहुंच पाएंगे. 

आरएलडी के नौ और राजा भैया के दो विधायकों के अलावा एनडीए के साथी विधायक मिलकर 288 तक पहुंच जाते हैं. एसबीएसपी विधायक अब्बास अंसारी जेल में बंद हैं और इससे संख्या घटकर 287 हो गई है. भाजपा के सभी आठ उम्मीदवारों को मात देने के लिए आवश्यक संख्याबल (296) से नौ विधायक कम हैं. 

जीत की जुगत में पार्टियां 

बीजेपी की उम्मीदें क्रॉस वोटिंग और अनुपस्थित रहने पर टिकी हैं.  सपा को अपने तीन उम्मीदवारों रामजी लाल सुमन, जया बच्चन और आलोक रंजन को जिताने के लिए 111 विधायकों के समर्थन की जरूरत है.  विधानसभा में सपा की 108 की ताकत घटकर 106 हो गई है, क्योंकि उसके दो विधायक इरफान सोलंकी और रमाकांत यादव आपराधिक आरोपों में जेल में बंद हैं. कांग्रेस के दो विधायकों के समर्थन के बाद भी सपा के पास तीन विधायक कम हैं जो उसे जादुई नंबर से दूर कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- 

 

MORE NEWS

Read more!