पंजाब पहुंचे राहुल गांधी: बाढ़ पीड़ित किसानों से की बात, ट्रैक्टर भी चलाया

पंजाब पहुंचे राहुल गांधी: बाढ़ पीड़ित किसानों से की बात, ट्रैक्टर भी चलाया

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पंजाब के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए सूबे के दौरे पर पहुंचे हैं. राहुल गांधी गुरदासपुर के उस गांव में पहुंचे, जो सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से एक है, जहां बांध टूटने से खेत और घर पानी में डूब गए थे.

पंजाब पहुंचे राहुल गांधीपंजाब पहुंचे राहुल गांधी
असीम बस्सी
  • Amritsar,
  • Sep 15, 2025,
  • Updated Sep 15, 2025, 3:32 PM IST

पंजाब में भारी बारिश और विनाशकारी बाढ़ से हालात चिंताजनक बने हुए हैं. राज्‍य में लाखों हेक्टेयर फसल को बर्बाद हुई है तो, वहीं पशुधन को भी काफी नुकसान पहुंचा है. इस बीच, कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पंजाब के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए सूबे के दौरे पर पहुंचे हैं. राहुल गांधी गुरदासपुर के उस गांव में पहुंचे, जो सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से एक है, जहां बांध टूटने से खेत और घर पानी में डूब गए थे. राहुल गांधी ने अपने दौरे के दौरान किसानों से बातचीत की और गांव में पैदल जाने के बाद, आधा किलोमीटर तक ट्रैक्टर चलाकर अपने वाहन तक पहुंचे.

क्षतिग्रस्त हुए घर वाले परिवार से मिले राहुल

राहुल गांधी ने बाढ़ प्रभावित घोनेवाल गांव का दौरा किया. इस दौरान वे क्षतिग्रस्त हुए घर वाले परिवार से मिले. राहुल गांधी से मिलने के बाद बाढ़ पीड़ित फैज ने बताया कि यह अच्छी बात है कि राहुल गांधी हमारे पास आए. हम चाहते हैं कि हमारा घर बने और बेटे के लिए नौकरी हो. उन्होंने कहा कि उनका घर बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गया है और सारी चीजें बर्बाद हो गई हैं.

पंजाब में हुआ भारी बारिश से नुसकान

पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ से राज्य के 23 जिलों के 2,097 गांव पूरी तरह तबाह हो गए हैं. इससे करीब 1,91,926 हेक्टेयर फसलें बर्बाद हो गई हैं. साथ ही 15 जिलों में कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, इस बाढ़ में सबसे अधिक मवेशियों और बासमती धान को नुकसान पहुंचा है.

श्री समाध बाबा बुड्ढा साहिब जी में मत्था टेका

अमृतसर पहुंचने पर स्थानीय नेताओं ने उनका स्वागत किया. राहुल गांधी ने अमृतसर पहुंचने के बाद पंजाब कांग्रेस के नेतृत्व के साथ गुरुद्वारा श्री समाध बाबा बुड्ढा साहिब जी में मत्था टेका और सभी की भलाई के लिए प्रार्थना की.राहुल गांधी के साथ कांग्रेस प्रभारी भूपेश बघेल, पंजाब कांग्रेस चीफ अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और अन्य नेता मौजूद हैं.

पीएम मोदी भी कर चुके हैं पंजाब का दौरा

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कुछ दिनों पहले बाढ़ प्रभावित पंजाब का दौरा किया था, जिसमें उन्होंने पंजाब के लिए लिए 1,600 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की थी. पीएम ने 1988 के बाद से सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहे राज्य की स्थिति और नुकसान की समीक्षा के बाद इसका ऐलान किया था. 

MORE NEWS

Read more!