महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों का क्यों नहीं हुआ ऐलान, चुनाव आयुक्त ने बताई वजह 

महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों का क्यों नहीं हुआ ऐलान, चुनाव आयुक्त ने बताई वजह 

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से 74 सामान्य, एससी-7 और एसटी-9 हैं. जम्मू-कश्मीर में कुल 87.09 लाख मतदाता होंगे, जिनमें से 44.46 लाख पुरुष, 42.62 लाख महिलाएं, 3.71 लाख पहली बार मतदाता और 20.7 लाख युवा मतदाता हैं.

क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 16, 2024,
  • Updated Aug 16, 2024, 4:32 PM IST

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया. हालांकि, पहले से कयास लगाए जा रहे थे कि जम्मू कश्मीर और हरियाणा के साथ ही महाराष्ट्र में भी विधानसभा के चुनाव होंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस पर आज तक ने चुनाव आयोग से सवाल किया तो मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस वार्ता में कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव का ऐलान हुआ है, इसलिए महाराष्ट्र को लेकर अभी चुनाव कराने का फैसला नहीं लिया गया है. इसके अलावा कई त्योहार भी इसी दौरान आने वाले हैं. पितृ पक्ष, नवरात्रि, दशहरा-दीपावली पड़ेंगे. इसलिए महाराष्ट्र में बाद में चुनाव होंगे.

हालांकि, हरियणा में एक चरण में एक अक्‍टूबर को मतदान होगा. जबकि, चार अक्टूबर को नतीजे आएंगे. जम्‍मू कश्‍मीर में तीन चरणों में मतदान होगा. 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान होगा. फिर 25 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. इसके बाद 1 अक्‍टूबर को तीसरे चरण का मतदान होगा. इसके बाद 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. 6 अक्‍टूबर को चुनाव प्रक्रिया खत्‍म हो जाएगी. 

ये भी पढ़ें- Karnataka: सूरजमुखी खरीद के लिए अभी तक नहीं खुली सरकारी मंडी, लोकल बाजारों में उपज बचने को मजबूर किसान

हरियाणा में कुल 90 सीटों पर होगा चुनाव

चुनाव आयोग का कहना है कि हरियाणा में कुल 90 सीटों पर चुनाव होगा. यहां 73 जनरल, 17 एससी सीटें हैं. यहां 2 करोड़ 1 लाख वोटर्स हैं. 95 लाख महिला मतदाता हैं. हरियाणा में 10321 वोटर्स की उम्र 100 से अधिक है. हर‍ियाणा में 20629 पोल‍िंग स्टेशन हैं. शहरी में 7000 और रूरल में लगभग 13000 बूथ होंगे. मल्टी स्टोरी हाउस‍िंग सोसायटी में भी पोल‍िंग स्टेशन बनेंगे. फरीदाबाद, गुड़गांव और सोनीपत में ऐसा क‍िया गया है.

19 अगस्त को अमरनाथ यात्रा समाप्त

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से 74 सामान्य, एससी-7 और एसटी-9 हैं. जम्मू-कश्मीर में कुल 87.09 लाख मतदाता होंगे, जिनमें से 44.46 लाख पुरुष, 42.62 लाख महिलाएं, 3.71 लाख पहली बार मतदाता और 20.7 लाख युवा मतदाता हैं. अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी और 20 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची भी प्रकाशित की जाएगी.

20 अगस्त को वोटर लिस्ट जारी होगी

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर की अवाम तस्वीर बदलना चाहती है. चुनाव के लिए हर किसी में उत्सुकता है. टीम ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा का दौरा भी किया था. हम मौसम ठीक होने के इंतजार में थे. अमरनाथ यात्रा खत्म होने का इंतजार था. जम्मू कश्मीर में इस समय 87.09 लाख मतदाता हैं. यहां 20 लाख से ज्यादा युवा हैं. 20 अगस्त को फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी. 

ये भी पढ़ें- देसी गायों की खरीद के ल‍िए बड़ा ऐलान, पशुपालकों को आधी रकम देगी हर‍ियाणा सरकार 

MORE NEWS

Read more!