Madhya Pradesh CM: मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के सीएम, नरेंद्र तोमर को मिली स्पीकर की जिम्मेदारी

Madhya Pradesh CM: मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के सीएम, नरेंद्र तोमर को मिली स्पीकर की जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश में इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) को प्रचंड बहुमत मिला है. बीजेपी ने 163 सीटें जीती जबकि कांग्रेस 66 पर सिमट गई. कांग्रेस ने इस बार पूरे जोर शोर से कैंपेन किया था, कई तरह के वादे भी किए थे. कई गारंटियां लाई गई थी, लेकिन जीत बीजेपी की झोली में चली गई.

MP CM Mohan YadavMP CM Mohan Yadav
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 11, 2023,
  • Updated Dec 11, 2023, 5:34 PM IST

मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे. इसका फैसला सोमवार को हुआ. प्रदेश में दो उप-मुख्यमंत्री होंगे. जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्ला उपमुख्यमंत्री बनेंगे और नरेंद्र तोमर को स्पीकर बनाया गया है. अभी हाल में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को प्रचंड बहुमत मिला. हालिया चुनाव की मतगणना के बाद बीजेपी को 163, कांग्रेस को 66 और भारत आदिवासी पार्टी को 1 सीट मिली. बीजेपी ने शाम 5 बजे तक घोषित हुए चुनाव परिणामों के आधार पर ही बहुमत के जादुई आंकड़े (116) को हासिल कर लिया था. जबकि कांग्रेस शाम होते होते 55 के अंक पर ही अटक गई.

मोहन यादव ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत माधव साइंस कॉलेज से छात्र नेता के रूप में की थी. वे माधव विज्ञान महाविद्यालय में छात्र अध्यक्ष रहे. उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के मोहन यादव ने कांग्रेस पार्टी के चेतन प्रेमनारायण यादव को 12941 वोटों से हराया.

ये भी पढ़ें: बेटी के नाम एक लाख रुपये पेमेंट करेगी सरकार, छह किस्तों में मिलेगा पैसा, जानें इस स्कीम के बारे में

मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मैं पार्टी का एक छोटा कार्यकर्ता हूं. मैं आप सभी को, राज्य नेतृत्व और केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं. आपके प्यार और समर्थन से, मैं अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की कोशिश करूंगा."

डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा की बात करें तो वे विद्यार्थी जीवन से सामाजिक कार्यों में रुचि रखते रहे हैं. हायर सेकेंडरी स्‍कूल और 1979 में शासकीय महाविद्यालय रामपुरा के छात्र संघ अध्‍यक्ष रहे. विक्रम विश्‍वविद्यालय उज्‍जैन की सीनेट के सदस्‍य रहे. बीजेपी युवा मोर्चा मनासा के मंडलाध्‍यक्ष, जिला महामंत्री और जिलाध्‍यक्ष रहे. इसके अलावा बीजेपी जिला मंदसौर के महामंत्री और प्रदेश के प्रतिनिधि बीजेपी युवा मोर्चा, अनुसूचित जाति के जिला संयोजक और प्रदेश अध्‍यक्ष रहे. राष्‍ट्रीय कार्यसमिति के सदस्‍य भी रहे हैं.

CM मोहन यादव के बारे में

मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया है. हालिया चुनाव में उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के मोहन यादव ने कांग्रेस पार्टी के चेतन प्रेमनारायण यादव को 12941 वोटों से हराया. 2018 के चुनाव में उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट पर बीजेपी के मोहन यादव ने कांग्रेस के राजेंद्र वशिष्ठ को 18960 वोटों से हराया. मोहन यादव मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में उज्जैन दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र के विधायक के रूप में कार्यरत थे. उनका राजनीतिक करियर 2013 में विधायक के रूप में उनके पहले चुनाव के साथ शुरू हुआ और उसके बाद 2018 के मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में उन्हें फिर से चुना गया.

राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में यादव का प्रभाव तब और मजबूत हो गया जब उन्होंने 2 जुलाई, 2020 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. 25 मार्च 1965 को मध्य प्रदेश के उज्जैन में जन्मे मोहन यादव कई सालों से बीजेपी से जुड़े हुए हैं. हाल के 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में, मोहन यादव ने कांग्रेस उम्मीदवार चेतन प्रेमनारायण यादव के खिलाफ 12,941 वोटों के अंतर से जीत हासिल करते हुए, उज्जैन दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में अपनी सीट का सफलतापूर्वक बचाव किया. इस जीत ने विधायक के रूप में उनका लगातार तीसरा कार्यकाल चिह्नित किया, जिसमें उन्हें 95,699 वोट मिले.

1. सीएम मोहन यादव-उज्जैन दक्षिण विधानसभा-इन्हें 95699 वोट मिले.
2. डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा - मल्हागढ़ विधानसभा - इन्हें 115498 वोट मिले. उन्होंने 59024 के अंतर से जीत हासिल की.
3. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला- रीवा सीट- इन्हें 77680 वोट मिले. उन्होंने 21339 के अंतर से जीत हासिल की.

4. सीएम डॉ. मोहन यादव - शिक्षा - बीएससी, एलएलबी, एमए राजनीति विज्ञान, एमबीए और पीएचडी
5. पत्नी का नाम - सीमा यादव
6. निर्वाचन क्षेत्र-उज्जैन दक्षिण

डिप्टी CM शुक्ला के बारे में

शिवराज सिंह उमा भारती, बाबूलाल गौर कैबिनेट में पूर्व में कई महत्वपूर्ण विभाग के मंत्री रह चुके हैं. इन्होंने कई विभागों में काम किया है-

-जनसंपर्क 
-लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी
-ऊर्जा 
-खनिज
-नवीन नवकरणीय
-आवास एवम पर्यावरण
-अप्रवासी भारतीय

राजेंद्र शुक्ल बीजेपी में विंध्य के कद्दावर ब्राह्मण चेहरा हैं.

BJP की प्रचंड जीत

इस चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी ने चुनाव में जनता के साथ जमकर बड़े बड़े वादे किए. बीजेपी और कांग्रेस, ग्रामीण मतदाताओं में नाराजगी होने की हकीकत से वाकिफ थे, इसलिए दोनों दलों की भावी योजनाओं के केंद्र में किसान ही रहे. एक तरफ कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की तर्ज पर किसानों के लिए न्याय योजना को लागू कर कर्ज माफी, सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली और गेहूं धान की खरीद पर बोनस देने का वादा किया. वहीं बीजेपी ने किसानों की कर्ज माफी के बजाय कर्ज के कारण दिवालिया हुए किसानों की ब्याज माफी को हथियार बनाया.

ये भी पढ़ें: MP Election 2023 : कौन बनेगा एमपी का सीएम, आज दूर हो जाएगा सस्पेंस

 

MORE NEWS

Read more!