केंद्र सरकार पूर्ण बजट 1 जुलाई को संसद में पेश कर सकती है. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा. जबकि, राज्यसभा का सत्र 27 जून से शुरू होगा. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पूर्ण बजट पेश कर सकती हैं. क्योंकि, 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा था कि हम पूर्ण बजट जुलाई में लाएंगे.
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कार्यभार संभाल लिया है. उन्होंने कहा कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से आहूत किया गया है. वहीं, राज्यसभा का सत्र 27 जून से शुरू होगा. राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत होगी और दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा भी होगी. लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा. जबकि, राज्यसभा का सत्र 27 जून से 3 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा के अध्यक्ष का चुनाव भी होगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत को विकसित बनाने में संसद के अंदर और बाहर भी हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. देश की जनता ने जो जनादेश दिया है बीजेपी को, बीजेपी उस भरोसे पर खरी उतरेगी. चाहे पक्ष हो या विपक्ष सब को संसद चलाने में योगदान देना है. हर एक पॉलिटिकल पार्टी को नियम के अनुसार मौका मिलेगा. बीजेपी और विपक्ष का रोल अलग-अलग है. लेकिन, काम एक ही है देश को आगे बढ़ाना. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से बता सकता हूं संसद का सत्र अच्छा होगा.
किरेन रिजिजू ने कहा कि हमें इस बात की परवाह नहीं है कि विदेशी संस्थाएं भारत में अल्पसंख्यकों की स्थिति के बारे में क्या कह रही हैं. सबका साथ सबका विकास ही मंत्र है और सबका ख्याल रखा जाता है. प्रधानमंत्री की नीति है - सबका ख्याल रखना. हम सरकार को सुचारू रूप से और प्रभावी ढंग से चलाना चाहते हैं.
कयास लगाए जा रहे हैं कि 1 जुलाई को केंद्र सरकार पूर्ण बजट ला सकती है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश किया था. तब अपने बजट भाषण में उन्होंने कहा था कि सरकार पूर्ण बजट जुलाई 2024 में पेश करेगी. नई सरकार के गठन के बाद लोकसभा के पहले सत्र के दौरान बजट पेश किए जाने की संभावना है.