Karnataka Politics: किसानों के मुद्दे पर BJP हमलावर, कांग्रेस सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने का किया ऐलान

Karnataka Politics: किसानों के मुद्दे पर BJP हमलावर, कांग्रेस सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने का किया ऐलान

बीजेपी नेता आर. अशोक ने कांग्रेस सरकार को किसान-विरोधी बताते हुए कहा कि सत्ता संघर्ष के कारण प्रशासन किसानों की समस्याएं नजरअंदाज कर रहा है. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी किसान मोर्चा सिंचाई, मुआवजा और खरीद में देरी के खिलाफ राज्यव्यापी प्रदर्शन करेगा.

Kanataka bjp leader r ashokaKanataka bjp leader r ashoka
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 25, 2025,
  • Updated Nov 25, 2025, 12:55 PM IST

कर्नाटक में किसानों की समस्याओं को लेकर सियासत एक बार फिर गरमा गई है. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आंतरिक सत्ता-संघर्ष और मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी खींचतान ने पूरी प्रशासनिक व्यवस्था को बेलगाम कर दिया है. बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि सरकार की प्राथमिकताओं में किसान कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे हैं और किसान समुदाय को इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है.

अशोक ने घोषणा की कि बीजेपी किसान मोर्चा 27 और 28 नवंबर को सभी विधानसभा क्षेत्रों में और 1 और 2 दिसंबर को सभी जिला केंद्रों पर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगा. उन्होंने कहा कि सरकार की “किसान-विरोधी नीतियों” के खिलाफ यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता.

सिंचाई के पानी को लेकर दागा सवाल

विपक्षी नेता ने आरोप लगाया कि तुंगभद्रा बांध के गेट की मरम्मत में देरी के कारण पानी अनियंत्रित रूप से आंध्र प्रदेश की ओर बह रहा है, जिससे राज्य के कई हिस्सों में दूसरी फसल पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने कहा कि सिंचाई की कमी से किसान बुरी तरह प्रभावित हैं, लेकिन सरकार इस संकट को लेकर उदासीन बनी हुई है.

दूध उत्‍पादकों की प्रोत्‍साहन राशि का उठाया मुद्दा

उन्होंने आगे कहा कि मक्का खरीदी प्रक्रिया शुरू नहीं होने से किसानों का स्टॉक फंस गया है, वहीं दूध उत्पादकों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि महीनों से लंबित है. बीजेपी नेता ने कहा, “जब किसान रोजमर्रा की आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहे हैं, तब सरकार में नेतृत्व को लेकर मची खींचतान चरम पर है. पिछले छह महीनों से चल रहे सत्ता संघर्ष ने मंत्रियों का ध्यान पूरी तरह भटका दिया है.”

किसानों के मुआवजे का उठाया मुद्दा

अशोक ने यह भी दावा किया कि बाढ़ से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने में भी सरकार विफल रही है, जबकि पिछली बीजेपी सरकार के दौरान “तीन गुना अधिक” सहायता राशि दी जाती थी. उन्होंने कहा, “कांग्रेस सरकार ने अब तक एक भी प्रभावित किसान को उचित मुआवजा नहीं दिया. हालात ऐसे हैं कि न तो मुख्यमंत्री पर स्पष्टता है और न ही मंत्रियों को किसानों के दर्द की फिक्र.”

वहीं, आर अशोक ने बेंगलुरु में रिपोर्टरों से कहा, "कांग्रेस मुक्त कर्नाटक अच्छा है, इस बेचारी कांग्रेस को जाना चाहिए, यह देश के ज्‍यादातर हिस्सों से जा चुकी है. लोग कर्नाटक में बिहार जैसा जनादेश देने के लिए तैयार हैं. राज्य के लोग बटन दबाने के लिए तैयार हैं. वे चुनाव का इंतजार कर रहे हैं."  (पीटीआई)

MORE NEWS

Read more!