जीतू पटवारी ने किसानों के मुद्दे पर CM मोहन यादव पर साधा निशाना, कहा- रील, फोटो के लिए काम कर रहे हैं

जीतू पटवारी ने किसानों के मुद्दे पर CM मोहन यादव पर साधा निशाना, कहा- रील, फोटो के लिए काम कर रहे हैं

MP Politics: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव पर किसानों के मुद्दे को लेकर निशाना साधा. पटवारी ने एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा कि सीएम फोटो और रील्स के लिए काम कर रहे हैं.

Jitu patwari and Mohan YadavJitu patwari and Mohan Yadav
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 13, 2025,
  • Updated Sep 13, 2025, 8:09 PM IST

मध्‍य प्रदेश में इन दिनों फसलों के नुकसान होने, यूरिया के लिए किसानों के परेशान होने और केंद्रों पर उनके साथ बदसलूकी और पिटाई करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसे लेकर कांग्रेस राज्‍य की बीजेपी सरकार पर हमलावर है. ऐसे में बीते दिन जब सीएम मोहन यादव किसान की सोयाबीन फसल का नुकसान देखने पहुंचे तो इसका एक वीडियो सामने आया, जिसपर मध्‍य प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष जीतू पटवारी ने निशाना साधा है. 

जीतू पटवारी ने एक्‍स पर किया पोस्‍ट

कांग्रेस नेता ने एक्‍स पर सीएम का वीडियो पोस्‍ट करते हुए लिखा- “मुख्यमंत्री जी, आप फोटो, रील्स, वीडियो, मीडिया, हेडलाइन के लिए गंभीरता से काम कर रहे हैं! हो सकता है आपको यही सही/जरूरी लगता है! लेकिन, मुझे लगता है किसान की मदद के लिए सर्वे, खाद, बीज, बीमा, मुआवजा, सही समय पर निर्णय और सरकारी खजाना जरूरी है! कृपया ध्यान दें!”

सीएम ने कांग्रेस पर बोला था हमला

बता दें कि इससे पहले बीते दिन सीएम मोहन यादव ने झाबुआ के पेटलावद से लाडली बहनों को 28वीं किस्‍त जारी करने के बाद कांग्रेस नेताओं पर जमकर हमला बोला था. इस दौरान सीएम ने कांग्रेस नेताओं पर प्रदेश की मह‍िलाओं पर शराब से जुड़ी टिप्‍पणी को लेकर जमकर निधाना साधा था. सीएम ने लोगों से अपील भी की थी कि वे अपने क्षेत्र में कांग्रेस के लोगों को घुसने न दें.

रतलाम में सोयाबीन फसल का मुआयना किया

वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अतिवृष्टि और बीमारियों से प्रभावित किसानों को सरकार अकेला नहीं छोड़ेगी. उन्होंने 12 सितंबर को रतलाम जिले की सैलाना तहसील के करिया गांव में खेतों का निरीक्षण कर प्रभावित सोयाबीन फसलों का मुआयना किया.

इस दौरान उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि हर खेत का सर्वे होगा और मुआवजा दिलाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की घड़ी में किसान चिंता न करें, राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है. उन्होंने किसान राधेश्याम पाटीदार और अन्य किसानों से संवाद करते हुए आश्वासन दिया कि सरकार हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी.

किसान चौपाल में अन्‍नदाताओं से की बात

खेतों के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किसान चौपाल में किसानों से संवाद किया और कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और राज्य सरकार की सहायता राशि से किसानों को राहत मिल रही है.

प्रदेश में 30 लाख किसानों को सोलर पंप दिए जाएंगे और गौशालाओं से खेतों को निराश्रित गायों से होने वाले नुकसान से बचाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर को पारदर्शी सर्वे कराने के निर्देश दिए और किसानों की मांग पर ग्राम रियावन से कालूखेड़ा तक सड़क निर्माण की घोषणा भी की.

MORE NEWS

Read more!