जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के आगाज में एक महीने से भी कम का समय बचा है. यहां पर राजनीतिक दलों ने रणनीतियां बनानी शुरू कर दी है. साथ ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी पूरे एक्शन में आ गई है. बीजेपी ने मंगलवार को अपने पूर्व राष्ट्रीय महासचिव राम माधव और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किया है. पार्टी की तरफ से एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की गई है.
बीजेपी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व राष्ट्रीय महासचिव राम माधव और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है.' माधव साल 2014-20 की अवधि के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव के तौर पर कार्यरत थे. वह जम्मू-कश्मीर, असम और बाकी पूर्वोत्तर राज्यों के राजनीतिक मामलों को संभालने के लिए जिम्मेदार थे. 26 सितंबर 2020 को हुए फेरबदल में बीजेपी ने अपनी टीम में नए चेहरों को लाने के लिए माधव और कई अन्य महासचिवों को हटा दिया.
यह भी पढ़ें-आर्टिकल 370 की वापसी, 12 फ्री गैस सिलेंडर, एक लाख नौकरियां, उमर अब्दुल्ला ने किए कितने वादे
केंद्र ने अब तक कश्मीर घाटी में चुनाव ड्यूटी के लिए अर्धसैनिक बलों की करीब 300 कंपनियों को तैनात कर दिया है. केंद्र सरकार के अधिकारियों की तरफ से मंगलवार को इस बात की जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा कि कंपनियों को श्रीनगर, हंदवाड़ा, गंदेरबल, बडगाम, कुपवाड़ा, बारामुल्ला, बांदीपोरा, अनंतनाग, शोपियां, पुलवामा, अवंतीपोरा और कुलगाम में तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में विधानसभा चुनावों के सही तरह से संचालन के लिए सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, सहस्त्र सीमा बल और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस सहित अर्धसैनिक बलों की 298 कंपनियों को तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें-तीन चरणों में घाटी के चुनाव एक नया अनुभव होंगे...उमर अब्दुल्ला
अधिकारियों के अनुसार, श्रीनगर को सबसे ज़्यादा 55 कंपनियां मिली हैं, उसके बाद अनंतनाग (50), कुलगाम (31), बडगाम, पुलवामा और अवंतीपोरा पुलिस जिले (24-24), शोपियां (22), कुपवाड़ा (20), बारामुल्ला (17), हंदवाड़ा 15, बांदीपोरा 13 और गंदेरबल (3) हैं. तीन चरणों में होने वाले मतदान के पहले चरण की अधिसूचना मंगलवार को जारी की गई. पहले चरण का मतदान 18 सितंबर, दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर और तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा.