`धमकाया क्यों, भाषा सुधारिये ` CM को किसानों की चेतावनी, मंत्रियों और AAP नेताओं के घरों का घेराव

`धमकाया क्यों, भाषा सुधारिये ` CM को किसानों की चेतावनी, मंत्रियों और AAP नेताओं के घरों का घेराव

मीडिया से बात करते हुए कीर्ति किसान यूनियन के पंजाब प्रधान राजिंदर सिंह ने कहा के पिछले दिनों पंजाब के CM भगवंत मान ने किसानों को घर बुला कर धमकाया है. उसी से नाराज होकर आज हम पूरे पंजाब में विधायकों के घरों के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान नेता ने कहा के भगवंत मान किसानों के प्रति अपनी बोली ठीक करें.

The SKM has called on Mann to debate the farmers' demands publicly on March 10.The SKM has called on Mann to debate the farmers' demands publicly on March 10.
प्रेम पासी
  • Faridkot,
  • Mar 10, 2025,
  • Updated Mar 10, 2025, 4:22 PM IST

अपनी मांगों को लेकर किसानों ने आज पंजाब भर में आम आदमी पार्टी के नेताओं के घरों का घेराव किया. पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के घर के बाहर भी किसानों ने धरना लगाया. किसानों का कहना है कि संयुक्त मोर्चा के साथ मीटिंग में पंजाब के मुख्यमंत्री भाग गए. उन्होंने कहा, पुलिस ने किसानों के घरों में रेड की और किसानों को गिरफ्तार किया. उनका कहना है कि जो मांगें पंजाब के मुख्यमंत्री ने मानी थी, वह उससे भी मुकर गए. वह आज धरने के जरिये पंजाब के वजीरों और मुख्यमंत्री को चेतावनी देने आए हैं. आने वाले समय में वह इस धरने को उग्र रूप में लेकर आएंगे, अगर उनकी मांगें पूरी न हुई.

पंजाब में किसानों और सरकार के बीच विवाद बढ़ता ही चला जा रहा है. किसानों और पंजाब के CM भगवंत सिंह मान के बीच हुई बहस पर किसान जत्थेबंदियों में आक्रोश पैदा हो गया है. किसानों का पंजाब सरकार के प्रति रोष आज फिर देखने को मिला. आज SKM नेताओं ने भारी विरोध प्रदर्शन किया. किसानों की ओर से पंजाब सरकार के खिलाफ रोष देखने को मिला. किसानों ने आज पंजाब के सभी विधायकों, मंत्रियों के घरों के बाहर तंबू गाड़ के सरकार प्रति अपना रोष जाहिर किया. 

विधायकों के घरों का घेराव

इसी आह्वान पर पंजाब के जिला फ़रीदकोट के विधायक गुरदीप सिंह सेखों के घर के बाहर भी किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसान भारी गिनती में आए और हाथों में किसानी झंडा लेकर सरकार पर जम कर बरसे. किसानों ने कहा के आज तक पंजाब में किसी पार्टी के मंत्री या CM ने किसानों के प्रति ऐसा बर्ताव नहीं किया, जैसे आम आदमी पार्टी के CM ने किया. किसानों ने कहा कि इनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.

ये भी पढ़ें: `कूद जाऊंगा,फांद जाऊंगा..` प्याज के भाव हुए इतने कम, किसानों ने कर दिया `वीरू स्टाइल` का आंदोलन

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए कीर्ति किसान यूनियन के पंजाब प्रधान राजिंदर सिंह ने कहा के पिछले दिनों पंजाब के CM भगवंत मान ने किसानों को घर बुला कर धमकाया है. उसी से नाराज होकर आज हम पूरे पंजाब में विधायकों के घरों के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान नेता ने कहा के भगवंत मान किसानों के प्रति अपनी बोली ठीक करें. जिस तरह अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने यह कहा के एग्रीकल्चर मार्केटिंग तक एक्सेस होनी चाहिए. उसी तरह केंद्र और पंजाब सरकार अपनी पॉलिसी लागू कर रही है जो किसान के हित में नही है. पंजाब के CM भगवंत मान का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. इनके सभी MLA इनको नशा छुड़ाओ केंद्र में भर्ती करवाएं.

सीएम मान से डिबेट की मांग

कुछ दिन पहले किसानों ने एक खुली चेतावनी देते हुए पंजाब से सीएम मान से कहा था कि वे किसानों से डिबेट करें, वरना उनकी पार्टी के नेताओं के घरों का घेराव किया जाएगा. किसानों ने कहा कि पंजाब के सीएम मान लगातार दोहरा रहे हैं कि उनकी मांगें केंद्र से हैं जबकि किसानों का कहना है कि उनकी मांगें पंजाब सरकार से है. किसानों की अपील के बाद भी सीएम मान उनके साथ डिबेट के लिए तैयार नहीं हुए. इसके बाद किसानों ने सोमवार को जगह-जगह आम आदमी पार्टी के नेताओं के घरों का घेराव किया.

ये भी पढ़ें: खनौरी-शंभू बॉर्डर पर महिला दिवस की महापंचायत में क्‍या बोलीं महि‍लाएं? कल किसान मोर्चे करेंगे बड़ा ऐलान

कुछ दिन पहले सीएम मान ने चंडीगढ़ में किसानों के साथ बैठक की. लेकिन कुछ देर बाद वे नाराज होकर मीटिंग से निकल गए. इससे किसानों में रोष देखा गया. किसानों ने कहा कि सीएम मान ने कहा कि अगर धरना ही करना है तो बातचीत की क्या जरूरत. किसानों ने कहा कि सीएम मान का रवैया उनके प्रति ठीक नहीं है जिसे उन्हें जल्द सुधारना चाहिए. दूसरी ओर सीएम मान ने कहा कि मीटिंग में किसान लगातार धरना करने के लिए अड़े रहे, इसलिए वे मीटिंग छोड़कर बाहर निकल गए. बाद में पंजाब पुलिस ने किसान नेताओं के घरों पर रेड की और कुछ नेताओं को हिरासत में लिया. इसके बाद किसानों में रोष और भी बढ़ गया है.

 

MORE NEWS

Read more!