Farmers protest: दिल्ली मार्च में शामिल नहीं होंगे पंढेर, मनजीत सिंह की अगुवाई में कूच करेंगे किसान

Farmers protest: दिल्ली मार्च में शामिल नहीं होंगे पंढेर, मनजीत सिंह की अगुवाई में कूच करेंगे किसान

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में मार्च से पहले बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है और शहर के बॉर्डर पॉइंट्स पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सिंघु बॉर्डर पर थोड़ी तैनाती की गई है, लेकिन पंजाब-हरियाणा सीमा से सटे शंभू बॉर्डर पर स्थिति के अनुसार इसे बढ़ाया जा सकता है." उन्होंने कहा कि बॉर्डर और दिल्ली के मध्य भाग में सुरक्षा व्यवस्था के कारण ट्रैफिक प्रभावित होने की संभावना है.

क‍िसान तक
  • New Delhi/Ambala,
  • Dec 06, 2024,
  • Updated Dec 06, 2024, 12:18 PM IST

पंजाब और हरियाणा की सीमा से सटे शंभू बॉर्डर पर स्थित अपने धरना स्थल से 101 किसानों का जत्था शुक्रवार को दोपहर 1 बजे दिल्ली के लिए पैदल मार्च शुरू करेगा. 101 किसानों का जत्था शंभू बॉर्डर से एक बजे रवाना होगा. इसमें सुरजीत सिंह फूल, सतनाम सिंह पन्नू, सविंदर सिंह चौटाला, बलजिंदर सिंह चडियाला शामिल होंगे. ये सभी किसान मनजीत सिंह की अगुवाई में दिल्ली कूच करेंगे. इसमें 101 किसानों का जत्था पैदल मार्च करेगा. हालांकि किसान नेता सरवन सिंह पंढेर शंभू बॉर्डर पर ही मौजूद रहेंगे, वे जत्थे में शामिल नहीं होंगे.

13 फरवरी से शंभू बॉर्डर पर बैठे किसान आज दोपहर 1 बजे दिल्ली की ओर कूच करेंगे. इस बार किसान ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर नहीं बल्कि पैदल ही जाएंगे. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने बताया कि 101 किसानों का पहला प्रतिनिधिमंडल दोपहर 1 बजे रवाना होगा. हालांकि हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर भारी बैरिकेडिंग की है और किसान इससे नाखुश हैं.

किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए मार्च कर रहे हैं. बॉर्डर के हरियाणा की तरफ सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती की गई है.

अंबाला जिला प्रशासन ने पहले ही भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत एक आदेश जारी कर दिया है, जिसमें जिले में पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के किसी भी गैरकानूनी जमावड़े पर रोक लगा दी गई है. डिप्टी कमिश्नर की ओर से जारी आदेश के अनुसार, अगले आदेश तक पैदल, गाड़ियों या अन्य साधनों से कोई भी जुलूस निकालने पर रोक लगा दी गई है.

डिस्टर्ब हो सकता है ट्रैफिक

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में मार्च से पहले बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है और शहर के बॉर्डर पॉइंट्स पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सिंघु बॉर्डर पर थोड़ी तैनाती की गई है, लेकिन पंजाब-हरियाणा सीमा से सटे शंभू बॉर्डर पर स्थिति के अनुसार इसे बढ़ाया जा सकता है."

उन्होंने कहा कि बॉर्डर और दिल्ली के मध्य भाग में सुरक्षा व्यवस्था के कारण ट्रैफिक प्रभावित होने की संभावना है. अधिकारी ने कहा कि पुलिस नोएडा बॉर्डर पर भी घटनाक्रम पर नज़र रख रही है, जहां उत्तर प्रदेश के किसानों का एक और समूह धरना दे रहा है.

ये भी पढ़ें: Farmers Protest: किसानों का पहला जत्था आज करेगा ‘दिल्ली कूच’, 101 किसान करेंगे पैदल मार्च

डिप्टी कमिश्नर की ओर से जारी आदेश के अनुसार, अगले आदेश तक पैदल, गाड़ी या अन्य साधनों से जुलूस निकालने पर रोक लगा दी गई है. इस बीच, अंबाला के अधिकारियों ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. 

जिला शिक्षा अधिकारी अंबाला सुरेश कुमार ने कहा, "शुक्रवार को सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे." इसके साथ ही, एनएच-44 पर शंभू बॉर्डर पॉइंट - राजपुरा (पंजाब)-अंबाला (हरियाणा) पर पहले से ही कई लेयर की बैरिकेडिंग की गई है.

किसानों की ये है मांग

किसान संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले बॉर्ड पर जमा हुए हैं और 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. 

एमएसपी के अलावा, किसान कृषि लोन माफी, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन, बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं, पुलिस मामलों (किसानों के खिलाफ) को वापस लेने और 2021 के लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए "न्याय" की भी मांग कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: किसानों के मार्च से पहले दिल्ली पुलिस तैयार, सिंघु बॉर्डर पर बनाया तैनाती का प्‍लान

भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 2013 की बहाली और 2020-21 में पिछले आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा देना भी उनकी मांगों का हिस्सा है. इस बीच, एसकेएम नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी सीमा पर आमरण अनशन पर हैं. वे पिछले दस दिन से अनशन पर हैं और खनौरी बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं. हालांकि धरना देते हुए उन्होंने सरकार से बातचीत की इच्छा जताई है.(अमन भारद्वाज, अनमोल बाली, असीम बस्सी का इनपुट)

 

MORE NEWS

Read more!