पंजाब के किसानों के 6 दिसंबर को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को सिंघू बॉर्डर पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने दावा करते हुए कमर कस ली है. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि अभी सिंघू बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती नहीं की गई है. एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि किसानों के दिल्ली की ओर मार्च से पहले दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग पर सिंघू बॉर्डर पर एक तैनाती की योजना बनाई गई है. हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं. अगर किसानों के आंदोलन के बारे में कोई खुफिया इनपुट या जानकारी मिलती है तो उसके अनुसार फैसला लिया जाएगा.
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभी सिंघू बॉर्डर पर स्थानीय पुलिस की ओर से GRAP-4 नियम और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिए चेक पोस्ट लगाए हैं. मालूम हो कि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे किसानों ने पहले 13 फरवरी और 21 फरवरी को दिल्ली की ओर कूच करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें पंजाब-हरियाणा सीमा पर शंभू और खनौरी में सुरक्षा बलों ने रोक दिया था. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में तले किसान तब से शंभू और खनौरी बॉर्डर पॉइंट टेंट लगाकर डेरा डाले हुए हैं.
ये भी पढ़ें - यमुना एक्सप्रेसवे पर धरना दे रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया, धरना स्थल कराया खाली
किसान एमएसपी की कानूनी गारंटी के अलावा, कृषि लोन माफी, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन और बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं करने की मांग कर रहे हैं. वे 2021 के लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए "न्याय", भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 2013 को बहाल करने और 2020-21 में पिछले आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं.
वहीं, बीते दिन हरियाणा के अंबाला में जिला प्रशासन ने पंजाब के किसानों से दिल्ली कूच के प्लान पर एक बार फिर सोच-विचार करने की अपील करते हुए कहा है कि वे दिल्ली पुलिस से अनुमति मिलने के बाद ही आगे बढ़ें. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उन्हें पंजाब के किसानों से दिल्ली मार्च करने का कोई अनुरोध नहीं मिला है.
अंबाला प्रशासन ने जिले में पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाते हुए बीएनएसएस की धारा 163 लगा दी है और शंभू सीमा के पास विरोध स्थल पर नोटिस जारी किए हैं. इससे पहले सोमवार को किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अंबाला के एसपी से मुलाकात कर पुलिस को 6 दिसंबर को दिल्ली कूच के बारे में जानकारी दी. पंढेर ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस को आश्वासन दिया है कि मार्च शांतिपूर्ण होगा और सड़क जाम नहीं की जाएगी. (पीटीआई)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today