दोसांझ को किसान मोर्चा में भी आना चाहिए, PM से मुलाकात के बाद संगठनों ने उठाई मांग

दोसांझ को किसान मोर्चा में भी आना चाहिए, PM से मुलाकात के बाद संगठनों ने उठाई मांग

दोसांझ के पीएम मोदी से मुलाकात पर सोशल मीडिया में कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही है. किसानों ने इस मुलाकात के बाद दोसांझ की आलोचना की है. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने गायक दिलजीत दोसांझ की पीएम मोदी से मुलाकात पर कहा, मोदी भारत के पीएम हैं और कोई भी उनसे मिल सकता है लेकिन मुलाकात के क्या कारण थे, हमें नहीं पता. पंजाबियों को उम्मीद है कि ऐसा सेलिब्रिटी पंजाब और उसके मुद्दों के बारे में बात करेगा.

PM Modi-Diljit DosanjhPM Modi-Diljit Dosanjh
क‍िसान तक
  • Chandigarh,
  • Jan 02, 2025,
  • Updated Jan 02, 2025, 2:43 PM IST

पंजाब के गायक दिलजीत दोसांझ के प्रधानमंत्री से मिलने से किसान नाखुश हैं. किसानों का कहना है कि दिलजीत पीएम मोदी के पास जाने के बजाय किसानों का समर्थन करने आए होंगे. किसानों का कहना है कि पहले दिलजीत ने किसानों का समर्थन करने की बात कही और फिर वे प्रधानमंत्री से मिले, सब ठीक नहीं लग रहा है. किसान नेता जगजीत डल्लेवाल पिछले 38 दिनों से आमरण अनशन पर हैं और गायक ने शायद वहीं जाना पसंद किया होगा. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हमारा संघर्ष जारी रहेगा.

इससे एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ से मुलाकात की और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए उनके साधारण शुरुआत से आगे बढ़ने की तारीफ की. "एक बहुत ही यादगार बातचीत," पीएम मोदी ने इंस्टाग्राम पर उनकी बातचीत का एक छोटा सा क्लिप साझा करते हुए कहा. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "दिलजीत दोसांझ के साथ एक शानदार बातचीत! वह वास्तव में बहुमुखी हैं, प्रतिभा और परंपरा का मिश्रण हैं. हम संगीत, संस्कृति और बहुत कुछ के माध्यम से जुड़े."

दोसांझ ने अपनी मां और गंगा नदी के प्रति मोदी की भावनाओं के लिए उनकी तारीफ की. हाल ही में कुछ दक्षिणपंथी समूहों ने कई मुद्दों पर दोसांझ की आलोचना की थी. पीएम मोदी के साथ अपनी मुलाकात के बाद, दोसांझ ने एक्स पर पोस्ट में कहा, "2025 की शानदार शुरुआत. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक बहुत ही यादगार मुलाकात. हमने संगीत सहित कई चीजों पर बात की!"

क्या कहा किसान नेताओं ने?

दोसांझ के पीएम मोदी से मुलाकात पर सोशल मीडिया में कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही है. किसानों ने इस मुलाकात के बाद दोसांझ की आलोचना की है. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने गायक दिलजीत दोसांझ की पीएम मोदी से मुलाकात पर कहा, मोदी भारत के पीएम हैं और कोई भी उनसे मिल सकता है लेकिन मुलाकात के क्या कारण थे, हमें नहीं पता. पंजाबियों को उम्मीद है कि ऐसा सेलिब्रिटी पंजाब और उसके मुद्दों के बारे में बात करेगा. लेकिन एक समय दिलजीत को कुछ लोगों ने खालिस्तानी करार दिया था, इसलिए अब जब पीएम ने गायक से मुलाकात की है, तो वह बात खत्म हो गई है. हमें उम्मीद है कि पीएम अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत किसानों से मिलने के लिए समय निकालेंगे.

पंढेर ने किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कहा, एक बात तो साफ है कि हम डल्लेवाल के लिए मेडिकल सहायता नहीं लेंगे क्योंकि मांगों को पूरा करने के लिए संघर्ष जारी है. 

दोसांझ के मामले में टिप्पणी करते हुए किसान नेता तेजवीर सिंह ने कहा, दिलजीत दोसांझ मेरे दोस्त हैं और यह अच्छी बात है कि उन्होंने पीएम से मुलाकात की है लेकिन अब उन सभी लोगों को जवाब देना चाहिए जिन्होंने एक समय दिलजीत को खालिस्तानी कहा था. हां, मुझे जरूर लगता है कि दिलजीत दोसांझ को किसान मोर्चा में आना चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर तेजवीर सिंह ने कहा, यह अच्छी बात है कि कोर्ट डल्लेवाल के स्वास्थ्य के बारे में सोच रहा है लेकिन उसे यह भी सोचना चाहिए कि किसानों के लिए एमएसपी और अन्य मांगें भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं. सुप्रीम कोर्ट को किसानों की मांगों के बारे में केंद्र से पूछना चाहिए. इसी मुद्दे पर किसान नेता गुरअमृत सिंह मंगत ने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह आगे आकर किसानों के मुद्दों को सुलझाए.

दिलजीत दोसांझ की पीएम से मुलाकात पर मंगत ने कहा, यह अच्छी बात है कि पीएम ने कम से कम किसी से तो मुलाकात की. अगर पीएम हमसे नहीं मिले और उन्हें हमारा दर्द नहीं दिख रहा है तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.(असीम बस्सी का इनपुट)

 

MORE NEWS

Read more!