इलेक्‍शन कमीशन ने दिल्‍ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का किया ऐलान, 5 फरवरी को वोटिंग, जानिए कब आएंगे नतीजे

इलेक्‍शन कमीशन ने दिल्‍ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का किया ऐलान, 5 फरवरी को वोटिंग, जानिए कब आएंगे नतीजे

दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस तीनों चुनावी मैदान में उतरे हैं. इस बीच, आज इलेक्‍शन कमीशन ऑफ इंडिया ने दिल्‍ली के विधानसभा चुनाव के पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने बताया कि यहां 5 फरवरी को एक साथ 70 सीटों पर चुनाव होंगे.

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव की तारीख घोषितदिल्‍ली विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 07, 2025,
  • Updated Jan 07, 2025, 5:22 PM IST

भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव ने पूरे चुनावी कार्यक्रम की जानकारी दी. राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी, 2025 को वोटिंग होगी और चुनाव के नतीजे 8 फरवरी, 2025 को आएंगे. राजीव कुमार ने बताया कि इस चुनाव में दिल्ली में 1,55,24,858 (1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858) वोटर्स को मताधिकार प्राप्‍त है. इनमें 83.49 लाख पुरुष मतदाता हैं और 71.73 लाख महिला मतदाता हैं.

राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव संपन्‍न कराने के लिए कुल 13033 पोलिंग बूथ बनेंगे. 85 साल से ज्‍यादा उम्र वाले सीनियर सिटिजन्‍स और दिव्यांग वोटर्स के लिए घर से वोट डालने की सुविधा उपलब्‍ध कराई जाएगी. वहीं, जो दिव्यांग वोटर  पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डालने पहुंचेंगे, उनके लिए व्हीलचेयर का इंतजाम करने के साथ ही रैंप बनाए जाएंगे. 

दिल्ली चुनाव का कार्यक्रम

  • 10 जनवरी को दिल्ली चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होगा
  • नामांकन की आखिरी तारीख - 17 जनवरी
  • नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख-  20 जनवरी
  • मतदान तिथ‍ि- 5 फरवरी
  • मतगणना - 8 फरवरी

विवादित टिप्‍पणी पर क्‍या बोले चुनाव आयुक्‍त

दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव के पहले तीखी बयानबाजी तेज है. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से महि‍लाओं पर विवादि‍त टिप्‍पण करने वाले उम्‍मीदवार और नेताओं को लेकर सवाल किया गया तो उन्‍होंने कहा कि वे इन बयानों की निंदा करते हैं और ऐसे बयान स्‍वीकार नहीं किए जाने चाहिए.

हालांकि, उन्‍होंने कहा कि हमने बहुत स्‍ट्र‍िक्‍ट गाइडलाइन जारी की हैं. लेकिन, अध‍िकारियों को अभी क्रिमिनल एक्‍शन लेने से रोका है. इसका फैसला वोटर्स को करना है. अगर हम ये शुरू कर देंगे तो ठीक नहीं है, लेकिन हम इसे स्‍वीकार नहीं करते और इसकी निंदा करते हैं.

ये भी पढ़ें - कृषि मंत्री शिवराज सिंह की चिट्ठी पर सीएम आतिशी का जवाब, कहा-BJP राज में किसानों पर चली गोलिया

बिधूड़ी ने पार्टी से मांगी माफी

मीडिया ने भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के दो हालिया बयानों को लेकर मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त से यह सवाल किया था. मालूम हो कि बिधूड़ी ने दिल्‍ली की सीएम आतिशी और कांग्रेस सांसद प्रि‍यंका गांधी वाड्रा को लेकर विवाद‍ित बयान दिए थे. हालांकि, प्र‍ियंका गांधी पर टिप्‍पणी के मामले में उन्‍होंने अपने एक्स हैंडल से पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य पार्टी नेताओं को टैग करके माफी मांगी थी. 

आप, बीजेपी और कांग्रेस तीनों मैदान में

दिल्‍ली चुनाव में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस तीनों मैदान में उतरे हैं. सभी पार्टियां लगभग सभी उम्‍मीदवारों के नाम के ऐलान कर चुकी हैं. बीजेपी आप सरकार को भ्रष्‍टाचार, यमुना प्रदूषण, वायु प्रदूषण और सीएम आवास के लिए करोड़ों खर्च करने को लेकर घेर रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी बीजेपी को दिल्‍ली में क्राइम को लेकर और दिल्‍ली सरकार के कामों में रुकावट लगाने के आराेप लगाकर वोटरों को साध रही है.

MORE NEWS

Read more!