बच्‍चू कडू ने फिर फूंका किसानों की कर्जमाफी का बिगुल, इन मांगों को लेकर शुरू किया आंदोलन

बच्‍चू कडू ने फिर फूंका किसानों की कर्जमाफी का बिगुल, इन मांगों को लेकर शुरू किया आंदोलन

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बड़ी संख्‍या में किसान बच्चू कडू के नेतृत्व में चक्का जाम के लिए हाईवे पर आ गए. किसानों ने कहा कि उनकी धान, सोयाबीन और कपास की फसलें बर्बाद हो चुकी है. इस दौरान कडू ने कर्जमाफी की मांग दोहराई और सरकार से इसकी घोषणा करने की मांग की.

Chandrapur farmer protestChandrapur farmer protest
क‍िसान तक
  • Chandrapur,
  • Sep 24, 2025,
  • Updated Sep 24, 2025, 11:46 AM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में मंगलवार को हजारों किसानों ने चक्का जामकर आंदोलन किया. पूर्व राज्यमंत्री और प्रहार संगठन के अध्यक्ष बच्चू कडू खुद चक्काजाम आंदोलन में शामिल हुए और किसानों की मांगों को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पर निशान साधा. उन्‍होंने कहा कि महज 100 किलोमीटर दूर रहकर भी मुख्यमंत्री ने अभी तक यहां के किसानों के लिए कुछ नहीं किया और किसानों की मांगों पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. इस दौरान बच्चू कडू ने चंद्रपुर-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खांबाडा गांव में सड़क पर धरना दिया.

किसानों ने की नारेबाजी

बच्चू कडू ने किसानों के साथ मिलकर तेज धूप और भीषण गर्मी के बीच घंटों तक हाईवे पर बैठकर चक्का जाम किया. हाथ में खराब फसल लिए सैकड़ों किसान आंदोलन में शामिल हुए. इस दौरान किसानों ने राज्‍य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों के चक्‍का जाम के चलते चंद्रपुर-नागपुर हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया. बच्चू कडू ने सरकार को साफ चेतावनी दी कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

धान, कपास, सोयाबीन की फसलें बर्बाद

कडू का कहना है कि विदर्भ के किसानों की हालत बेहद खराब हो चुकी है. धान, सोयाबीन और कपास की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं, जो थोड़ी बहुत फसल हाथ लगी है, उसे भी उचित दाम नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जिले के पालकमंत्री उईके अब तक किसी भी किसान के हाल जानने उनके गांव तक नहीं पहुंचे हैं.

मुख्यमंत्री ने भी अब तक कोई समीक्षा बैठक नहीं की है. बच्चू कडू ने साफ कहा है कि जब तक कर्जमाफी और फसलों को समर्थन मूल्य की गारंटी नहीं मिलती, तब तक हर जिले में इसी तरह आंदोलन जारी रहेंगे और 28 अक्टूबर को पूरे महाराष्ट्र में आंदोलन किए जाएंगे.

'कलेक्‍टर को दिए निवेदन का जवाब नहीं मिला'

बच्‍चू कडू ने कहा कि किसानों ने अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम किया है. विदर्भ के किसानों के बुरे हाल हैं. धान, सोयाबीन, कपास की फसल से कुछ भी हाथ नहीं आने वाला है. जो भी फसल हाथ लगेगी, उसका भाव नहीं मिल रहा है. गार्डियन मिनिस्टर अभी तक किसी किसानों के खेत तक नहीं पहुंचे हैं. कलेक्टर को निवेदन दिए 20 दिन हो गए हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है. 

CM ने अभी तक कोई एक्‍शन नहीं लिया: कडू

इस दौरान कडू ने सरकार से सवाल किया कि क्‍या सिर्फ रेत की गाड़ियों पर नजर रखते हो? किसान रोज मर रहा है. उत्पादन आधे से भी कम हो गया है. फसल बर्बाद हो रही है. मुख्यमंत्री यह से 100 किलोमीटर पर रहते हैं, फिर भी मुख्यमंत्री ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है.

कुछ बोल नहीं रहे हैं, जब तक कर्ज माफी और उचित भाव नहीं मिलता, तब तक हर जिले में हर तहसील में आंदोलन जारी रहेगा. जिसकी शुरुआत यवतमाल और चंद्रपुर से हो गई है और 28 अक्टूबर को जहां जगह मिली वहां चक्का जाम करेंगे. इस दौरान कडू ने कहा- कर्जमाफी की घोषणा करो, सोयाबीन को उचित दाम दो और नुकसान की भारपाई करो. (विकास राजूरकर की रिपोर्ट)

MORE NEWS

Read more!