Rajasthan CM: भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए सीएम, दीया कुमारी और बैरवा को डिप्टी सीएम की कमान

Rajasthan CM: भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए सीएम, दीया कुमारी और बैरवा को डिप्टी सीएम की कमान

राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे. जयपुर में बीजेपी के विधायक दल की बैठक में इसका फैसला हुआ. भजनलाल शर्मा इस बार राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत कर आए हैं. सांगानेर सीट बीजेपी का गढ़ है. लिहाजा भजनलाल शर्मा ने जीत दर्ज की. संगठन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उन्हें मुख्यमंत्री पद का तोहफा दिया गया है.

Bhajan Lal Sharma Bhajan Lal Sharma
क‍िसान तक
  • JAIPUR,
  • Dec 12, 2023,
  • Updated Dec 12, 2023, 5:22 PM IST

राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे. जयपुर में बीजेपी के विधायक दल की बैठक में इसका फैसला हुआ. भजनलाल शर्मा इस बार राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत कर आए हैं. भरतपुर के रहने वाले भजनलाल शर्मा संगठन में लंबे समय से कार्यरत हैं. वे प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्य करते रहे हैं. बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया. मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजनलाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया.

सांगानेर सीट बीजेपी का गढ़ है. लिहाजा भजनलाल शर्मा ने जीत दर्ज की. संगठन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उन्हें मुख्यमंत्री पद का तोहफा दिया गया है. भरतपुर निवासी भजनलाल शर्मा लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी यानी कि BJP में कार्यरत हैं. वे प्रदेश महासचिव के पद पर कार्यरत रहे हैं. बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़वाया. मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजनलाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया. सांगानेर सीट बीजेपी का गढ़ है. इसलिए भजनलाल शर्मा जीत गए. संगठन में अहम भूमिका के लिए उन्हें मुख्यमंत्री पद का तोहफा मिला.

CM के साथ दो डिप्टी सीएम

1. सीएम भजनलाल शर्मा - सांगानेर विधानसभा क्षेत्र, जयपुर
2. डॉ. प्रेमचंद बैरवा - दूदू विधानसभा क्षेत्र, जयपुर
3. दीया कुमारी - विद्याधर नगर, जयपुर
4. वासुदेव देवनानी - अजमेर उत्तर

मुख्यमंत्री की जहां तक बात है तो भजन लाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं. वे 04 बार प्रदेश महामंत्री रहे हैं. वे आरएसएस, एबीवीपी से जुड़े रहे हैं. भजन लाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं और वे सांगानेर से चुने गए हैं. उन्होंने जेकीपुर के पूर्व मेयर अशोक लाहोट को हराया था.

कौन हैं भजनलाल शर्मा

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 2003 में बीजेपी के खिलाफ निर्दलीय नदबई से चुनाव लड़े थे और हार गए थे. उसके पहले सरपंच का चुनाव भी लड़े थे और हार गए थे. वे अटारी गांव के रहने वाले हैं. फिलहाल भरतपुर के राजेन्द्र नगर में रहते हैं. बीजेपी जिला अध्यक्ष रहे हैं. इसके अलावा युवा अध्यक्ष भी रहे हैं. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 2003 में बीजेपी के खिलाफ निर्दलीय नदबई से चुनाव लड़े थे और हार गए थे. उनके 02 बच्चे हैं जिनमें एक डॉक्टर हैं जो जयपुर में रहते हैं. इसके अलावा भजनलाल शर्मा प्रदेश महामंत्री भी रहे हैं. वे ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं.

जेपी नड्डा के साथ वासुदेव देवनानी

जहां भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया गया है, वहीं प्रदेश में दो डिप्टी सीएम भी होंगे. इसके लिए दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को जिम्मेदारी दी गई है. दीया कुमारी और बैरवा राजस्थान सरकार में उप-मुख्यमंत्री होंगे. इस बार विधानसभा चुनाव में दीया कुमारी सबसे ज्यादा वोट से जीत कर आई हैं. दूदू से प्रेमचंद बैरवा जीत कर आए हैं. इसी के साथ वासुदेव देवनानी को राजस्थान विधानसभा का स्पीकर बनाया गया है. वे पहले बीजेपी सरकार में शिक्षा मंत्री रह चुके हैं.

जयपुर के पूर्व शाही परिवार की सदस्य दीया कुमारी ने जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा सीट से चुनाव जीता है. उन्हें पार्टी ने तीन बार के निवर्तमान विधायक नरपत सिंह राजवी के स्थान पर मैदान में उतारा था. 52 वर्षीय दीया कुमारी राजस्थान में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में विधायक चुने जाने के बाद इस्तीफा देने से पहले राजसमंद लोकसभा सीट से सांसद भी थीं. वह महारानी गायत्री देवी की पोती हैं.

 

MORE NEWS

Read more!