आतिशी बनेंगी दिल्ली की तीसरी महिला CM, जानिए किस तरह राजनीति में मिली एंट्री

आतिशी बनेंगी दिल्ली की तीसरी महिला CM, जानिए किस तरह राजनीति में मिली एंट्री

विधायक दल की बैठक के बाद आतिशी का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया है. यानी अब अरविंद केजरीवाल के बाद आतिशी दिल्ली की नई सीएम बनेंगी. 

Atishi Atishi
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 17, 2024,
  • Updated Sep 17, 2024, 12:36 PM IST

दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. विधायक दल की बैठक के बाद आतिशी का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया है. यानी अब अरविंद केजरीवाल के बाद आतिशी दिल्ली की नई सीएम बनेंगी. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद वह जल्द ही सीएम पद की शपथ लेंगी. खास बात यह है कि अगर वे सीएम पद की शपथ ले लेती हैं, तो दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी. अभी तक सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित दिल्ली के सीएम के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं.

वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने की इच्छुक नही हैं. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली की नई सरकार में कोई डिप्टी सीएम नहीं होगा. 

ये भी पढ़ें- पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं पर लगेगा ब्रेक, सरकार किसानों को बांटेगी 1,100 ट्रैक्टर

आज शाम केजरीवाल दे सकते हैं इस्तीफा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम 4.30 बजे राज्यपाल (LG) वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे. उम्मीद है कि इस दौरान ही केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे. इस्तीफे के साथ ही LG को विधायक दल के नेता के नाम की चिट्ठी भी सौंपी जा सकती है. बता दें कि केजरीवाल ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह 2 दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर जनता की अदालत में जाएंगे.

2020 में पहली बार चुनी गईं विधायक

आतिशी साल 2020 में पहली बार कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनीं. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार धर्मवीर सिंह को 11 हजार 393 वोटों से हराया था. आतिशी का जन्म 8 जून 1981 को दिल्ली में हुआ. उनके पिता नामविजय सिंह दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रहे हैं. आतिशी ने स्कूली शिक्षा नई दिल्ली स्प्रिंगडेल स्कूल से की. उन्होंने सेंट स्टीफंस कॉलेज में हिस्ट्री से स्टडी की और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में शेवनिंग स्कॉलरशिप पर मास्टर की डिग्री हासिल की.

यहां से हासिल की उच्च शिक्षा

​​कुछ साल बाद उन्होंने शैक्षिक अनुसंधान में रोड्स स्कॉलर के रूप में ऑक्सफोर्ड से अपनी दूसरी मास्टर डिग्री हासिल की. उन्होंने मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव में सात साल बिताए, जहां वो जैविक खेती और प्रगतिशील शिक्षा प्रणालियों से जुड़ीं. उन्होंने वहां कई गैर-लाभकारी संगठनों के साथ काम किया, जहां उनकी पहली बार AAP के कुछ सदस्यों से मुलाकात हुई और वो पार्टी की स्थापना के समय ही शामिल हो गईं.

ये भी पढ़ें-  किसानों तक पहुंचेंगी कम पानी में अधिक उपज देने वाली किस्में, ICAR ने बताया प्लान 

सीएम पद को लेकर इन नामों की थी चर्चा

आतिशी अन्ना आंदोलन के समय से संगठन में सक्रिय हैं. जबसे केजरीवाल जेल गए हैं, तबसे ही पार्टी से लेकर सरकार तक में मोर्चा संभाले हुए हैं. वह पंजाबी राजपूत परिवार से ताल्लुक रखती हैं और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं. मुख्यमंत्री को लेकर जिन अन्य नामों की चर्चा चल रही थी, उनमें कैलाश गहलोत, गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज का नाम शामिल था. लेकिन विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम पर मुहर लगी .

खबर अपडेट हो रही है...

MORE NEWS

Read more!