केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 3 अक्तूबर को हरियाणा के रोहतक और कुरुक्षेत्र जिलों के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे कई बड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिससे प्रदेश को नई दिशा और गति मिलेगी. उनके इस दौरे से न केवल सहकारिता क्षेत्र को बल मिलेगा बल्कि रोजगार, खादी उद्योग और न्याय व्यवस्था से जुड़े क्षेत्रों में भी नई ऊर्जा का संचार होगा.
अमित शाह रोहतक स्थित IMT में बने साबर डेयरी के नवनिर्मित संयंत्र का उद्घाटन करेंगे. यह संयंत्र भारत का सबसे बड़ा दही, छाछ और योगर्ट उत्पादन संयंत्र है. इस परियोजना पर ₹325 करोड़ की लागत आई है. संयंत्र की उत्पादन क्षमताएं इस प्रकार हैं:
इससे लगभग 1000 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे, जिससे क्षेत्रीय आर्थिक विकास को भी बल मिलेगा.
रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित खादी कारीगर महोत्सव में अमित शाह हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम में:
यह आयोजन ‘स्वदेशी से स्वावलंबन’ थीम पर आधारित है और खादी ग्रामोद्योग को आत्मनिर्भर भारत की पहचान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
केंद्रीय मंत्री पीएमईजीपी (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम) की विभिन्न इकाइयों, केंद्रीय पूनी संयंत्र और खादी ग्रामोद्योग भवनों का भी उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें वे सरकार की योजनाओं और विजनों को साझा करेंगे.
कुरुक्षेत्र में अमित शाह नए आपराधिक कानूनों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. यह 5 दिनों तक चलने वाली प्रदर्शनी है, जिसमें वकील, छात्र, अभिभावक और आम नागरिक हिस्सा लेकर न्याय प्रणाली में हुए बदलावों को समझ सकेंगे.
इस प्रदर्शनी की विशेषताएं:
केंद्रीय गृहमंत्री कुरुक्षेत्र में 825 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं के माध्यम से:
केंद्र और राज्य सरकार मिलकर प्रदेश को विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और अमित शाह का यह दौरा इस दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा.
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का हरियाणा दौरा विकास, सहकारिता, आत्मनिर्भरता और न्याय प्रणाली के क्षेत्र में नई संभावनाएं खोलने वाला है. इस दौरे से न सिर्फ वर्तमान योजनाओं को बल मिलेगा बल्कि आने वाले समय में हरियाणा की अर्थव्यवस्था, रोजगार और न्याय व्यवस्था को नई दिशा भी मिलेगी.
ये भी पढ़ें:
Onion Price: दशहरे पर मंडियों में घटी प्याज की आवक, जानिए 4 राज्यों में कितनी रही कीमतें
रबी सीजन का विकसित कृषि संकल्प अभियान स्थगित, क्या PM मोदी का प्रोग्राम बना वजह?