पंजाब- हरियाणा के बीच राजपुरा रेलवे जंक्‍शन पर 200 किसान बैठे पटरियों पर, रास्‍ता किया ब्‍लॉक

पंजाब- हरियाणा के बीच राजपुरा रेलवे जंक्‍शन पर 200 किसान बैठे पटरियों पर, रास्‍ता किया ब्‍लॉक

मिनिमम सपोर्ट प्राइस (एमएसपी) और अन्य प्रमुख मांगों को लेकर केंद्र सरकार के साथ गतिरोध गुरुवार को भी जारी है. इसकी वजह से करीब 200 किसान पंजाब में रेलवे स्टेशनों पर जमा हो गए और उन्‍होंने ट्रेन की पटरियों पर कब्जा कर लिया. रेल रोको के मद्देनजर दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

किसानों ने ब्‍लॉक किया सबसे अहम रेल मार्ग किसानों ने ब्‍लॉक किया सबसे अहम रेल मार्ग
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Feb 15, 2024,
  • Updated Feb 15, 2024, 3:25 PM IST

मिनिमम सपोर्ट प्राइस (एमएसपी) और अन्य प्रमुख मांगों को लेकर केंद्र सरकार के साथ गतिरोध गुरुवार को भी जारी है. इसकी वजह से करीब 200 किसान पंजाब में रेलवे स्टेशनों पर जमा हो गए और उन्‍होंने ट्रेन की पटरियों पर कब्जा कर लिया. तेज होते विरोध के जवाब में, हरियाणा सरकार ने पंजाब से लगी सीमा पर 16 फरवरी की रात तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दीं हैं. यहां पर हजारों किसान दिल्ली जाने के रास्ते में बैरिकेड तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. केंद्र और किसान नेता 'दिल्ली चलो' मार्च के बीच ही तीसरे दौर की चर्चा के लिए तैयारी कर रहे हैं. इसमें हजारों किसानों ने अपने विरोध को आगे बढ़ाने की कसम खाई है. 

दो ट्रेनें हुईं कैंसिल 

अंबाला रेलवे मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक नवीन कुमार ने कहा है कि पंजाब में रेल रोको के मद्देनजर मंडल में दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. छह ट्रेनों को लुधियाना-साहनेवाल-चंडीगढ़ मार्ग से चलाने के लिए डायवर्ट किया गया है और दो को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. उन्होंने कहा, प्रभावित होने वालों में कोई शताब्दी या वंदे भारत ट्रेन शामिल नहीं है. 

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय आज शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदर्शनकारी किसान यूनियनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करने वाले हैं. दोनों पक्षों के बीच पिछली बैठकें परिणाम देने में विफल रहीं, जिसके कारण किसानों ने मंगलवार, 13 फरवरी को अपना विरोध मार्च शुरू किया.  राजनाथ सिंह और अर्जुन मुंडा सहित वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों ने बुधवार को चल रहे किसानों के विरोध और संबंधित मुद्दों को संबोधित करने के लिए चर्चा की. 

यह भी पढ़ें- हरियाणा-पंजाब के किन बॉर्डर्स पर चल रहा है विरोध प्रदर्शन? किसानों की क्या है मांग 

दो मीटिंग बेनतीजा खत्‍म 

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एक पूर्व कृषि मंत्री, ने मुंडा के साथ विभिन्न किसान चिंताओं पर चर्चा की. मुंडा वर्तमान में कृषि मंत्रालय की संभालते हैं. बैठक के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया हैं. मुंडा किसान गुटों के साथ हुई पिछली सभी म‍ीटिंग्‍स में शामिल रहे हैं. दोनों मीटिंग बिना किसी नतीजे के खत्‍म हो गईं. कम से कम 200 किसानों ने राजपुरा रेलवे जंक्शन पर पटरियों पर बैठकर रेल रोको विरोध प्रदर्शन किया. यह पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू सीमा के पास सबसे बड़ा जंक्शन है. 

खट्टर ने जताई तरीके पर आपत्ति 

आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चलने वाला विरोध प्रदर्शन एक प्रतीकात्मक संकेत के रूप में आयोजित किया गया. विरोध प्रदर्शन के दौरान पंजाब-दिल्ली रेलवे लाइन पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं. किसानों के चल रहे विरोध और उनके 'दिल्ली चलो' मार्च हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रतिक्रिया दी. उन्‍होंने कहा कि मांग उठाना और दिल्ली की यात्रा करना एक अधिकार है. लेकिन विरोध के उद्देश्यों और तरीकों की जांच की जरूरत है. 

एक संवाददाता सम्‍मेलन में उन्‍होंने कहा, 'हमने पिछले साल यह सब देखा है, कैसे एक दृश्य बनाया गया और उन्होंने विभिन्न सीमाओं पर कब्जा कर लिया. इससे सभी के लिए समस्याएं पैदा हुईं. जिस तरह से वो विरोध कर रहे हैं, उस पर हमें आपत्ति है. ट्रैक्टर परिवहन का एक साधन नहीं है. वो बसों या ट्रेनों से आ सकते हैं. ' 

यह भी पढ़ें- 

 

 

MORE NEWS

Read more!