कपास की खेती में कौन राज्य है अव्वल, देखें टॉप 5 राज्यों की लिस्ट

फोटो गैलरी

कपास की खेती में कौन राज्य है अव्वल, देखें टॉप 5 राज्यों की लिस्ट

  • 1/6

कपास सबसे महत्वपूर्ण नकदी फसलों में से एक है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में कौन सा राज्य कपास का सबसे अधिक उत्पादन करता है? यानी कहां से पूरे देश में सबसे अधिक पहुंचता हैं कपास. इसके लिए पढ़ें ये रिपोर्ट-
 

  • 2/6

भारत में सबसे अधिक कपास का उत्पादन महाराष्ट्र में होता है. यहां की मिट्टी और जलवायु कपास के उत्पादन के लिए अनुकूल है. यहां के किसान हर साल बंपर कपास का उत्पादन करते हैं. देश के कुल कपास उत्पादन में महाराष्ट्र की 27.10 फीसदी हिस्सेदारी है.
 

  • 3/6

कपास को वाईट गोल्ड ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है. इसका उपयोग कपड़े बनाने में किया जाता है. वहीं उत्पादन के मामले में दूसरे स्थान पर गुजरात है. देश के कुल कपास उत्पादन में इस राज्य की हिस्सेदारी 20.55 फीसदी है.
 

  • 4/6

कपास की रूई से बीजों को साफ करके रूई का उपयोग कपड़े बनाने के लिए किया जाता है. इसके उत्पादन के मामले में भारत के टॉप तीन राज्यों में तीसरा नंबर तेलंगाना का है. यहां कपास की 16.94 फीसदी पैदावार होती है.
 

  • 5/6

कपास के बीजों से तेल निकाला जाता है. तेल निकालने के बाद बीजों का जो हिस्सा बचता है, उसे पशुओं के खाने में इस्तेमाल किया जाता है. अब जान लीजिए कि कपास उत्पादन में चौथे स्थान पर राजस्थान है. इस राज्य के किसान 9.06 फीसदी कपास का उत्पादन करते हैं.
 

  • 6/6

राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (2022-23) के आंकड़ों के अनुसार कपास के उत्पादन में पांचवें स्थान पर कर्नाटक है. यहां के किसान हर साल 6.56 फीसदी कपास का उत्पादन करते हैं. इन सभी पांच राज्यों को जोड़ दें तो मिलकर 80 फीसदी पैदावार करते हैं.

Latest Photo