PHOTOS: गुलाब के खेती से होगी बंपर कमाई, अक्टूबर में लगा लें ये 3 बेस्ट किस्में

फोटो गैलरी

PHOTOS: गुलाब के खेती से होगी बंपर कमाई, अक्टूबर में लगा लें ये 3 बेस्ट किस्में

  • 1/7

आज के समय में किसान केवल अनाज उगाने तक सीमित नहीं हैं. अनाज के साथ-साथ फूलों की खेती भी उन्हें खूब लाभ दे रही है. इन फूलों में गुलाब की मांग हमेशा बनी रहती है, चाहे वह त्योहार हो, शादी-ब्याह हो या आम सजावट.
 

  • 2/7

अगर सही तरीके से गुलाब की खेती की जाए, तो साल भर कमाई का एक पक्का जरिया बन सकती है. इसमें सही किस्म चुनना, पौधे लगाने का सही तरीका अपनाना, समय पर खाद-पानी देना और छंटाई करना.
 

  • 3/7

इसकी खेती करने के दो मुख्य तरीके हैं. अगर आप खुले खेत में पौधे लगा रहे हैं, तो इसके लिए अक्टूबर से नवंबर का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस समय लगाई गई पौध ठंड में अच्छी तरह जड़ पकड़ लेती है.
 

  • 4/7

गुलाब की खेती से आप कितनी कमाई करेंगे, यह काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कौन सी किस्म चुनी है. सही किस्म का चुनाव करके एक एकड़ से साल भर में 1 लाख से 3 लाख रुपये या इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं.
 

  • 5/7

हाइब्रिड टी गुलाब: यह गुलाब की सबसे लोकप्रिय किस्म है. इसके फूल बड़े और सुंदर होते हैं और यह लंबे तने पर खिलता है. गुलदस्ते और सजावट में सबसे ज्यादा इसी गुलाब का इस्तेमाल होता है. इसलिए बाजार में इसकी मांग और कीमत दोनों अच्छी मिलती है.
 

  • 6/7

फ्लोरिबंडा गुलाब: यह झाड़ीदार किस्म है और इसमें फूल अकेले नहीं, बल्कि गुच्छों में लगते हैं. इसके तने हाइब्रिड टी जितने लंबे नहीं होते, लेकिन यह पैदावार बहुत ज्यादा देती है. बगीचों और सजावट के लिए यह बहुत अच्छी मानी जाती है.
 

  • 7/7

अल्बा गुलाब: यह एक बहुत पुरानी और मजबूत संकर किस्म है. इसकी पत्तियां नीली-हरी होती हैं और फूल सफेद या हल्के गुलाबी रंग के होते हैं. यह साल में एक बार खिलता है और कम देखभाल में भी आसानी से उग जाता है.
 

Latest Photo