गेंदे के फूल के उत्पादन में ये राज्य है अव्वल, जानें इन पांच राज्यों की लिस्ट

फोटो गैलरी

गेंदे के फूल के उत्पादन में ये राज्य है अव्वल, जानें इन पांच राज्यों की लिस्ट

  • 1/6

देश में पिछले कुछ सालों से फूलों की खेती किसानों के बीच काफी तेजी से लोकप्रिय हुई है. उसमें गेंदा के फूल की मांग काफी अधिक रही है. पर क्या आप जानते हैं. गेंदे के फूल का पैदावार किस राज्य में सबसे अधिक होता है? यानी कहां से पूरे देश में पहुंचता है गेंदे के फूल. पढ़ें ये रिपोर्ट-

  • 2/6

भारत में सबसे अधिक गेंदा के फूल का उत्पादन मध्य प्रदेश में होता है. यानी गेंदा के फूल उत्पादन के मामले में ये राज्य अव्वल है. यहां के किसान हर साल बंपर गेंदे के फूल की खेती करते हैं. देश की कुल गेंदा उत्पादन में मध्य प्रदेश का 29.08 फीसदी की हिस्सेदारी है. यहां की मिट्टी और जलवायु इसके लिए बेहतर मानी जाती है.
 

  • 3/6

गेंदा भारतीय फूलों में अत्यंत लोकप्रिय है. इसे पूरे वर्ष उगाया जाता है. इसलिए कर्नाटक के किसान बड़े पैमाने पर इसकी खेती करते हैं. इसी वजह से उत्पादन के मामले में दूसरे स्थान पर कर्नाटक है. देश की कुल गेंदा के फूल उत्पादन में कर्नाटक की हिस्सेदारी 16.02 फीसदी है.
 

  • 4/6

यह बहुत मशहूर फूल है क्योंकि यह व्यापक रूप से धार्मिक अनुष्ठान और पूजा पाठ से लेकर सजावट तक में इस्तेमाल किया जाता है. वहीं उत्पादन के मामले में भारत के टॉप तीन राज्यों में तीसरा नंबर गुजरात का है. यहां गेंदे के फूल का 11 फीसदी उत्पादन होता है.
 

  • 5/6

गेंदे की खेती पूरे साल बहुत ही आसानी से की जाती है और मंडियों में पूरे वर्ष इसकी मांग बनी रहती है. इसी को देखते हुए आंध्र प्रदेश गेंदा के फूल के उत्पादन में चौथे नंबर पर है. इस राज्य के किसान हर साल 10.02 फीसदी गेंदे के फूल का उत्पादन करते हैं.
 

  • 6/6

राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के आंकड़ों (2022-23) के अनुसार गेंदे के फूल के पैदावार में पांचवें स्थान पर पश्चिम बंगाल है, जहां हर साल किसान 8.04 फीसदी गेंदे के फूल का उत्पादन करते हैं. वहीं ये पांच राज्य मिलकर 75 प्रतिशत गेंदे के फूल का उत्पादन करते हैं.

 

Latest Photo