PHOTOS: कोहरे-धुंध और कड़ाके की सर्दी से कांपा हिमाचल, अब बस बारिश की दुआ

फोटो गैलरी

PHOTOS: कोहरे-धुंध और कड़ाके की सर्दी से कांपा हिमाचल, अब बस बारिश की दुआ

  • 1/7

उत्तरी भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण इन दिनों कोहरे, धुंध और कड़ाके वाली ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने के लिए मजबूर कर दिया है. ऐसा ही हाल पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश का भी है, जहां पिछले दिनों ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फवारी के बाद कड़ाके की ठंड और ज्यादा बढ़ गई है.
 

  • 2/7

कड़ाके की इस सर्दी से सूबे का मंडी जिला भी अछूता नहीं रहा है. हालांकि, दिन में धूप खिलने से लोगों को इस ठंड से राहत जरूर मिल रही है, लेकिन सुबह-शाम धुंध और कोहरा पड़ने से हाड कंपाने वाली सर्दी ने लोगों के जीवन पर खासा असर डाला है.
 

  • 3/7

कोहरे और धुंध के कारण जहां वाहन चालकों को कई दिकतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बाजार, चौराहों और बस स्टैंड के बाहर सर्दी से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं. स्कूली बच्चों और नौकरी, पेशा करने लोगों को सुबह-सुबह ठंड से ठिठुरते हुए जाना पड़ रहा है.
 

  • 4/7

निजी स्कूल अध्यापिका नेहा ठाकुर का कहना है कि बारिश ना होने के कारण शुष्क ठंड से ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है. सुबह शाम इतनी ठंड बढ़ गई है कि अपने रोजमर्रा के काम निपटना भी आफत हो गई है.
 

  • 5/7

सब्जी विक्रेता प्रवीण कुमार ने बताया कि कोहरे और धुंध के कारण बढ़ी ठंड से घरों से निकलना मुश्किल हो गया है, उन्हे भी अपनी दुकानदारी चलाने में कई दिक्कतें पेश आ रही हैं.

  • 6/7

यहां सड़क मजदूरी का काम कर रहे उत्तर प्रदेश के बबलू ने कहा कि सुबह-सुबह काम के लिए निकलता पड़ता है. ठंड इतनी है बढ़ गई है कि बस स्टैंड़ के बाहर आग जलाकार खुद को गर्मा रहे हैं.

  • 7/7

यह सब लोग अब भगवान इंद्रदेव से बारिश की प्रार्थना कर रहें हैं, ताकि धुंध, कोहरे के साथ हाड़ कंपा देने वाली इस सर्दी से थोड़ी बहुत राहत मिल सके. साथ ही किसानों-बागवानों के फसलें भी बारिश और बर्फबारी होने से बर्बाद होने से बच सकें. (धर्मवीर की रिपोर्ट)
 

Latest Photo