PHOTOS: बर्फबारी के बाद चमोली में मौसम सुहाना, औली में बिछी बर्फ की सफेद चादर

फोटो गैलरी

PHOTOS: बर्फबारी के बाद चमोली में मौसम सुहाना, औली में बिछी बर्फ की सफेद चादर

  • 1/7

चमोली में मंगलवार को जबरदस्त बर्फबारी के बाद उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल औली में मौसम सुहाना हो गया है, और यहां पर अब बर्फ के सफेद मखमली चादर हर तरफ बिछी हुई दिखाई दे रही है.

  • 2/7

क्या घर मकान पेड़ पौधे सब कुछ अब बर्फ की आगोश में दिखाई दे रहे हैं, औली में कहीं 8 इंच तो कहीं एक फिट से अधिक की बर्फ दिखाई दे रही है, वहीं चटक धूप खिलने के साथ ही औली की सुंदरता पर चार चांद दिखाई दे रहे हैं. 

 

  • 3/7

यह बर्फबारी क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए औली आने वाले पर्यटकों के लिए सौगात है, क्योंकि हर किसी को दिली तमन्ना होती है औली जाए तो बर्फ जरूर देखने को मिले वहीं इस बार औली ने बर्फ की मोटी चादर समय पर ओढ़ ली है.


 

  • 4/7

बर्फबारी के बाद अब पहाड़ों में जबरदस्त ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है क्योंकि तापमान पूरी तरह से माइनस में जा चुका है और पानी हर तरफ जम चुका है.

 

  • 5/7

कहीं ना कहीं इस समय पूरा पहाड़ बर्फीली हवाओं की आगोश में आ चुका है आज सुबह से ही जहां एक ओर मौसम सुहाना होने की राहत मिली वहीं बर्फीली हवाओं ने हर किसी का जीना मुहाल कर दिया है फिलहाल ठंड से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है.


 

  • 6/7

चमोली जनपद की तमाम ऊंचाई वाली जगह पर जबरदस्त बर्फबारी शुरू हो गई है. बीते तीन दिनों से मौसम लगातार रंग बदल रहा था, वहीं आज मौसम के करवट बदलने के साथ बर्फबारी का आनंद मिला. भले ही बर्फबारी के साथ ही ठंड में भी इजाफा देखने को मिल रहा है लेकिन बर्फबारी के बाद हर कोई उत्साहित दिखाई दे रहा है क्योंकि यह यहां पर्यटकों का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र है.

 

  • 7/7

देश दुनिया में स्कीईंग के लिए मशहूर उत्तराखंड के पर्यटन स्थल औली में एक बार फिर से झमाझम बर्फबारी शुरू हो गई है. बर्फबारी शुरू होने के साथ ही औली की वादियां सफेद बर्फ की चादर से लिपटी हुई नजर आ रही हैं.

 

 

Latest Photo