देश भर इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तर भारत के राज्यों में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. दिल्ली में पारा गिरने के साथ ही कड़ाके के ठंड की शुरुआत हो चुकी है. दिल्ली पंजाब हरियाणा उत्तरप्रदेश में सुबह के वक्त कोहरा छाया हुआ रह रहा है.इसके कारण सूबह के वक्त विजिब्लिटी भी बाधित हो रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब और हरियाणा में अगले चार दिनों तक यही स्थिति रह सकती है. इधर झारखंड बिहार में भी तापमान में लगातार कमी देखी जा रही है. राजधानी रांची स्थिति कांके में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
भारतीय़ मौसम विज्ञान विभाग ने भी अपने पूर्वानुमान में बताया है कि आज 17 और 18 दिसंबर, 2023 को असम, मेघालय और त्रिपुरा में भारी कोहरा रहेगा. इसके अलावा आईएमडी ने दक्षिण भारत के लिए भारी बारिश की भविष्यवाणी की है जो, बाद में धीरे-धीरे कम हो जाएगी. कल सोमवार 18 दिसंबर तक, केरल और माहे में कई स्थानों के अलावा तमिलनाडु में भी हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. वहीं, लक्षद्वीप में भी 19 दिसंबर तक इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है. 18 दिसंबर तक दक्षिण तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा, आईएमडी के अनुसार, लक्षद्वीप 17 तारीख को और 18 दिसंबर को छिटपुट भारी वर्षा होने का अनुमान है. आज दक्षिण तमिलनाडु में दक्षिण केरल में बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना है.
ये भी पढ़ेंः UP Weather: उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे के अंदर शुरू होगा शीतलहर का दौर, जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान
स्काईमेट वेदर के अनुसार दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवाती परिसंचरण दिखाई दे रहा है. हिमालय पर फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखा जा रहा है. इसके कारण शीतलहर और कनकनी बढ़ सकती है. आज गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में एक या दो मध्यम दौर के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में हाड़ कंपाने वाली ठंड, आने वाले दिनों में 5 डिग्री तक गिरेगा पारा!
वहीं झारखंड की बात करें तो राज्य में आने वाले दिनों में तापमान में और तमी देखी जायेगी. आईएमडी के अनुसार 17 दिसंबर के बाद से तापमान में अधिक गिरावट दर्ज की जायेगी. इस दौरान तापमान में कमी आने के साथ ही दिन के वक्त कुहासा छाये रह सकता है. इसके कारण लोगों को अधिक परेशानी हो सकती है. विभाग की मानें तो आने वाले दो दिनों तक तापमान में कोई कमी नहीं दर्ज की जायेगी. पर इसके बाद तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जायेगी. साथ ही दिन के समय कोहरा छाए रहने की संभावना भी व्यक्त की गयी है.