Weather News: उत्तर में सर्दी का सितम, दक्षिण में भारी बारिश, जानें अपने राज्य का मौसम

Weather News: उत्तर में सर्दी का सितम, दक्षिण में भारी बारिश, जानें अपने राज्य का मौसम

है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पंजाब हरियाणा के जिन इलाकों में कोहरे की स्थिति है वहां पर यह और बढ़ सकता है. इसके कारण रात के वक्त विजिब्लिटी बेहद कम हो सकती है. इधर राष्ट्रीय राजधानी में 20 दिसंबर से एक और कोहरे का दौर शुरू हो सकता है.

waether newswaether news
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 18, 2023,
  • Updated Dec 18, 2023, 7:36 AM IST

देश के कई राज्य इस वक्त घने कोहरे और ठंड की चपेट में हैं. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ा दी है. इसके अलावा 11 दिसंबर से आए एक और पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में और कमी देखी जा रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले दो से तीन दिनों में तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी दर्ज की जाएगी. इन राज्यों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से भी नीचे आ सकता है. जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले 24 घंटे में बर्फबारी हुई है इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी हुई है. 

दिल्ली एनसीआर के तापमान में भी गिरावट का दौर जारी है. दिल्ली का न्यूनतम तापमान लगभग 6 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया जा रहा है. वहीं पंजाब, हरियाण, उत्तर-प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत पहाड़ी राज्यों में भी जबरदस्त ठंड पड़ रही है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पंजाब हरियाणा के जिन इलाकों में कोहरे की स्थिति है वहां पर यह और बढ़ सकता है. इसके कारण रात के वक्त विजिब्लिटी बेहद कम हो सकती है. इधर राष्ट्रीय राजधानी में 20 दिसंबर से एक और कोहरे का दौर शुरू हो सकता है. खबरों के मुताबिक बरेली मे ठंड ने पिछले आठ वर्षों का रिकॉर्ड तोड दिया है. यहां पर रविवार को न्यूनतम तामपान 3.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जो शिमला के न्यूनतम तापमा में भी कम है. 

ये भी पढ़ेंः UP News: यूपी में बढ़ती ठंड पर CM योगी का सख्त निर्देश, बोले- सर्द रातों में कोई भी खुले में न सो पाए, तुरंत करें ये उपाए

तमिलनाडु के कई जिलों में ओरेन्ज अलर्ट जारी

इधर दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का दौरा जारी है. आईएमडी ने अगले 2-3 दिनों के दौरान तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. आईएमडी चेन्नई के अनुसार, तमिलनाडु के टूथुकुडी, रामनाथपुरम, पुदुक्कोट्टई और शिवगंगा जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तंजावुर में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. , तमिलनाडु के तिरुवरुर, नागपट्टिनम, मदुरै, मयिलादुथुराई, तेनकासी, विरुधुनगर जिले और कराईकल क्षेत्र में रविवार को दक्षिण तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश हुई, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई और जलभराव हो गया है. यहां पर स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ की टीमों को भेजा गया है. 

ये भी पढ़ेंः क्या इस साल भी गेहूं की उपज में आएगी गिरावट? जानें क्या हो सकती है वजह

झारखंड में शीतलहर का अनुमान

इधर झारखंड की बात करें तो यहां अगले दो तीन दिनों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. हालांकि तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. अगले दो दिनों तक यहां पर बादल छाए रहने का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने राज्य के पश्चिमी और मध्य जिलों के आसपास कहीं कही शीतलहर चलने की आशंका जताई है. इसका असर रांची, लोहरदगा, गुमला, रामगढ़ और लातेहार समेत अन्य जिलों में पड़ेगा. 


    

MORE NEWS

Read more!