उत्तर भारत के पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कल हुई भारी बारिश के बाद आज फिर उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसे लेकर ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपर बन रहे निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण इस इलाके में भी आज भारी बारिश का दौर देखा जा सकता है. आईएमडी ने यहां के लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दक्षिणी भारत के राज्यों के लेकर जारी किए गए पूर्वीनुमान में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में आज भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. इसे लेकर ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है.
आईएमडी ने कहा कि देश में इस वक्त मॉनसून सामान्य स्थिति में है. मॉनसून ट्रफ अपने सामान्य स्थिति में बना हुआ है. यह गंगानगर, दिल्ली, कानपुर, डेहरी, बांकुरा, दक्षिण बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों में है. इसके अलावा बिहार, झारखंड, ओडिशा समेत मध्य भारत और पूर्वी भारत के राज्यों में समेत जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गुजरात समेत कई राज्यों में भी आज कुछ स्थानों पर बारिश का दौर देखा जा सकता है. इसे लेकर इन सभी राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि 21 अगस्त के आईएमडी ने झारखंड और बिहार में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ेंः अब बर्बाद नहीं होगा तुंगभद्रा डैम का पानी, किसानों के लिए इंजीनियरों ने ढूंढा ये नायाब तरीका
उत्तराखंड में सोमवार को जारी येलो अलर्ट के बाद आज कई भी भारी बारिश को लेकर ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है. सोमवार को हुई बारिश के बाद यमुनोत्री हाईवे ओजरी डाबरकोट में सड़क पर मलबा और बड़े बोल्डर आ गए हैं. इसके चलते रास्ता बंद हो गया है. लगातार बारिश के चलते यहां पर लगातार मलबा और पत्थर गिर रहे हैं. लोगों की सुरक्षा को देखते हुए फिलहाल दोनों तरफ से वाहनों को रोक दिया गया है और आवाजाही बंद कर दी गई है. इस बीच स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ेंः Advisory for Farmers: धान की खेती में हो सकता है ब्राउन प्लांट होपर का अटैक, पूसा ने जारी की एडवाइजरी
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिशा के कुछ हिस्सों, उत्तर पूर्व भारत, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश का दौरा देख गया. इसके अलावा बिहार, झारखंड ,पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दक्षिण पूर्व राजस्थान में हल्की से मध्यम दर्जे कि बारिश देखी गई है.