आने वाला है एक और पश्चिमी विक्षोभ, इन राज्यों में होगी बारिश और बर्फबारी, पड़ेंगे ओले

आने वाला है एक और पश्चिमी विक्षोभ, इन राज्यों में होगी बारिश और बर्फबारी, पड़ेंगे ओले

26 फरवरी को आ रहे ताजा पश्चिमी विक्षोभ को लेकर आईएमडी ने 26 फरवरी से लेकर एक मार्च तक के लिए कुछ स्थानों पर तूफान और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने पहले ही एक मार्च तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर छिटपुट बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है.

क‍िसान तक
  • Noida,
  • Feb 25, 2024,
  • Updated Feb 25, 2024, 8:16 AM IST

देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम में बदलाव की भविष्यवाणी की गई है. इस दौरान इन राज्यों में गरज के साथ बारिश हो सकती है और ओले भी पड़ सकते हैं इसके अलावा कुछ राज्यं में बर्फबारी भी हो सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भविष्यणावाणी की है कि मध्य भारत के राज्यों में फिलहाल आंधी, ओलावृष्टि और बिजली गिरने के साथ-साथ बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी होने कीअनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 26 फरवरी को पश्चिमी हिमालय में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ आएगा. इसके प्रभाव के कारण 26,27 और 29 फरवरी समेत एक मार्च तक ऊंचाई वाले जगहों पर बर्फबारी हो सकती है. 26,27 और 29 फरवरी को मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर और 1 मार्च को कई स्थानों पर बारिश भी होकती है. 

26 फरवरी को आ रहे ताजा पश्चिमी विक्षोभ को लेकर आईएमडी ने 26 फरवरी से लेकर एक मार्च तक के लिए कुछ स्थानों पर तूफान और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने पहले ही एक मार्च तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर छिटपुट बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है. इस दौरान 26 और 27 फरवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान,मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. साथ ही उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों पर मौसम में बदलाव देखने के लिए मिलेगा. 

ये भी पढ़ेंः राष्ट्रहित के दायरे में है किसानों का हित, हिंसक आंदोलनों का हम कभी नहीं करते समर्थन: बीकेएस

आज इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने 25 फरवरी को पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में, 25 फरवरी को छत्तीसगढ़ में और 25 और 26 फरवरी को तेलंगाना में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश के लिए अलर्ट जारी किया. इसके साथ ही मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अरुणाचल प्रदेश में अगले 5-6 दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत में मौसम विभाग ने 25 फरवरी को असम, मेघालय नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. 

ये भी पढ़ेंः UP Weather Today: यूपी में फिर लौटेगी बारिश, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी, जानें IMD का ताजा अपडेट

छत्तीसगढ़ और झारखंड में पड़ सकते हैं ओले

मौसम विभाग के अनुसार 26 फरवरी को मध्य महाराष्ट्र में और 25-27 फरवरी के दौरान मराठवाड़ा में 30-40 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. इसके साथ- साथ कहीं कही पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा की भविष्यवाणी की गई है.इसके अलावा  26 और 27 फरवरी को मध्य प्रदेश, विदर्भ, झारखंड में और 26 फरवरी को छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जताई गई है. झारखंड के कई जिलों में इस अवधि के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. 


 

MORE NEWS

Read more!