खेत में कीट फसलों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं. जिन खेतों में कीट का प्रकोप होता है, उन खेतों में किसानों को उत्पादन में कमी का सामना करना पड़ता है. कीट के प्रकोप के कारण किसानों का खर्च और मेहनत दोनों ही बढ़ जाता है. कीटनाशक दवाओं की खरीद और छिड़काव करने के लिए किसानों को अतिरिक्त पैसे खर्च करने पड़ते हैं. इसके कारण उनकी कृषि लागत भी बढ़ जाती है. साथ ही छिड़काव करने के लिए मेहनत अलग से करना पड़ता है. कीटनाशकों का छिड़काव करने से फसल या सब्जी खाने वालों पर भी असर पड़ता है. इसके अलावा यह पूरी तरह से कारगर भी नहीं होता है. ऐसे में किसानों के लिए एक ऐसी लाइट बनाई गई है जो खेत से कीटों को दूर भगाती है.
इस लाइट को विजिबल लाइट इंसेक्ट ट्रैप कहा जाता है. इसका उपयोग काफी कारगर होता है. इसका इस्तेमाल करना किसानों के लिए कीटनशाक के इस्तेमाल करने के मुकाबले में अधिक सस्ता होता है. कीटनाशक को बार-बार खरीदना पड़ता है और छिड़काव करना पड़ता है. इससे किसानों को अधिक खर्च लगता है. पर लाइट ट्रैप को खरीदने में एक ही बार का खर्च आता है. इसका दूसरा फायदा है कि इसके इस्तेमाल से पौधों, इंसानों और चिड़ियों पर किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है. दूसरी ओर, कीटनाशक का इस्तेमाल करने से पक्षियों और इसका सेवन करने वाले इंसानों पर बुरा प्रभाव डालता है.
ये भी पढ़ेंः अब 4 कतारों में एक साथ करें प्याज की बुवाई, बाजार में आई ट्रैक्टर से चलने वाली ये नई मशीन
ये भी पढ़ेंः सूखे में भी बंपर उपज देती है धान की ये चमत्कारी वैरायटी, खरपतवार का भी नहीं होता असर, जानें