फटे कपड़े, अर्धनग्न अवस्था... किसान को घसीटते हुए पुलिस ने बेरहमी से पीटा; Video तेजी से वायरल

फटे कपड़े, अर्धनग्न अवस्था... किसान को घसीटते हुए पुलिस ने बेरहमी से पीटा; Video तेजी से वायरल

Vial Video: मुजफ्फरनगर के मंतोड़ी गांव में पुलिस ने एक किसान को कोर्ट वारंट के नाम पर बुरी तरह पीटा. पुलिसकर्मी सादी वर्दी और प्राइवेट गाड़ी में आए थे. किसान की बेटियों ने आरोप लगाया है कि वो पैसै मांग रहे थे. वहीं इस मामले का Video Viral हो रहा है. 

किसान को पुलिस ने बेरहमी से पीटाकिसान को पुलिस ने बेरहमी से पीटा
संदीप सैनी
  • Muzaffarnagar,
  • May 21, 2025,
  • Updated May 21, 2025, 11:46 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में खाकी की एक ऐसी करतूत सामने आई है, जिसने पूरे पुलिस विभाग को शर्मसार कर दिया है. बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले कोर्ट से वारंट लेकर पहुंची पुलिस ने एक किसान की पिटाई करते हुए जबरन उसे अपने साथ ले जाना चाहा. इस दौरान किसान के कपड़े तक फट गए, जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में ये दिख रहा है कि आखिर किस तरह किसान सड़क पर अर्धनग्न अवस्था में लेटा हुआ है और पुलिस जबरन उसे ले जाने की कोशिश कर रही है. वीडियो में पीछे से किसान की बेटियों की आवाज भी आ रही है, जो कह रही है कि लड़कियों पर तुम लोग हाथ क्यूं उठा रहे हो. इस मामले की वीडियो वायरल होने और पीड़ित परिवार की शिकायत पर एसएसपी मुजफ्फरनगर ने तुरंत इस मामले की जांच जानसठ सीओ को सौंपते हुए पीड़ित परिवार को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

पुलिस ने किसान को बेरहमी से पीटा

दरसअल, मामला जानसठ कोतवाली क्षेत्र स्थित मंतोड़ीं गांव का है, जहां आरोप है कि कांस्टेबल बिजेंदर और एक अन्य कांस्टेबल प्राइवेट कार से किसान महाराज सिंह के यहां नलकूप का बिजली बिल के बकाया का कोर्ट से जारी वारंट लेकर पहुंचे थे. आरोप है कि इस दौरान दोनों पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए किसान से 10000 रुपये की मांग की थी. शक होने पर किसान के परिवार ने जब पुलिसकर्मियों से जारी वारंट और उनका आई कार्ड दिखाने को कहा तो उन्होंने किसान परिवार के साथ गाली गलौज और मारपीट करनी शुरू कर दी.

इस दौरान शोर शराबे की आवाज सुनकर आस पड़ोस के ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए, जानकारी के मुताबिक हंगामा होने पर दो उप निरीक्षक भूपेंद्र और पवन चाहर भी घर के अंदर आ गए. फिर सभी ने मिलकर जबरदस्ती किसान महाराज सिंह को खींचकर ले जाना चाह, इस दौरान किसान के कपड़े फट गए, तो वहीं आरोप ये भी है कि पुलिसकर्मियों ने पीड़ित किसान और उसकी बेटियों के साथ भी मारपीट की.

ये भी पढ़ें;- कौन हैं बेहद साफ छवि वाले IAS दीपक कुमार? सीएम योगी ने सौंपी कृषि उत्पादन आयुक्त की बड़ी जिम्‍मेदारी

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

आपको बता दे कि इस दौरान किसी व्यक्ति ने ये वाक्या अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, इस घटना के बाद मंगलवार को पीड़ित किसान की बेटियों ने एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा से मिलकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. मामले की नजाकत को देखते हुए एसएसपी मुजफ्फरनगर ने इस मामले की जांच तुरंत सीओ जानसठ यतेंद्र नागर को सौंपते हुए पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

पुलिसवालों ने की रिश्वत की मांग

इस बारे में जहां आरोप लगाते हुए पीड़ित किसान की बेटी अनु ने बताया कि वो शिकायत लेकर आई एसएसपी ऑफिस थीं कि पुलिस उनके घर गई गुंडागर्दी की और मारपीट की. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने वारंट मांगा तो पुलिसवालों ने दिखाने से मना कर दिया. साथ ही वो लोग विदाउट यूनिफार्म आए और पुलिस की गाड़ी भी नहीं थी. हमने उनसे आईडी प्रूफ मांगा तो उन्होंने मारपीट की और मेरे पापा को 1 घंटे तक पीटा उसके बाद मेरे पापा जब बेहोश हो गए तब रिश्वत की मांग की. अनु ने बताया कि उन्होंने एसएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि जो भी विदाउट यूनिफार्म आए थे उनको सस्पेंड किया जाएगा. साथ ही उचित कार्रवाई की जाएगी.

जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई

वहीं, इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया जो आवेदक और आवेदिका आवेदन लेकर आए थे. ये जानसठ का मामला है और उसमें वारंट इश्यू हुआ था. कोर्ट से जैसा कि मुझे सी ओ साहब ने बताया है और इसमें कुछ पुलिस वाले गए थे कुछ कुछ सादे कपड़ो में भी दिखाई दे रहे हैं. इसी आधार पर मैने सी ओ जानसठ को जांच सौंपी है और अगर इसमें पुलिसकर्मी दोषी होंगे तो निश्चित रूप से मैं कठोर कार्रवाई करूंगा. साथ ही साथ इसमें जो भी पुलिस द्वारा मिस बिहेव किया गया है उसकी भी जांच कर करके निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.

MORE NEWS

Read more!