SC ने पंजाब सरकार से डल्लेवाल की हेल्थ रिपोर्ट मांगी, कहा- एम्स के मेडिकल बोर्ड से लेंगे राय

SC ने पंजाब सरकार से डल्लेवाल की हेल्थ रिपोर्ट मांगी, कहा- एम्स के मेडिकल बोर्ड से लेंगे राय

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से डल्लेवाल की हेल्थ रिपोर्ट मांगी ताकि दिल्ली स्थित एम्स के मेडिकल बोर्ड से राय ली जा सके. सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब से कहा कि आज ही उसे मेडिकल रिपोर्ट मुहैया कराई जाए. वहीं, पंजाब सरकार ने शीर्ष अदालत से कहा कि पंजाब के किसानों को मनाने के लिए उनके संगठनों के साथ राय-बात चल रही है.

किसान नेता जगजीत सिंह डल्‍लेवाल. किसान नेता जगजीत सिंह डल्‍लेवाल.
क‍िसान तक
  • New Delhi,
  • Jan 15, 2025,
  • Updated Jan 15, 2025, 2:53 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पंजाब सरकार के खिलाफ उस अवमानना मामले पर सुनवाई की जिसमें किसान नेता और पिछले 51 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया जा सका है. सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में पंजाब सरकार से जवाब तलब किया था कि डल्लेवाल को इलाज क्यों नहीं दिया जा रहा है और इसके लिए सरकार उन्हें क्यों नहीं मना रही है. 

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से डल्लेवाल की हेल्थ रिपोर्ट मांगी ताकि दिल्ली स्थित एम्स के मेडिकल बोर्ड से राय ली जा सके. सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब से कहा कि आज ही उसे मेडिकल रिपोर्ट मुहैया कराई जाए. वहीं, पंजाब सरकार ने शीर्ष अदालत से कहा कि पंजाब के किसानों को मनाने के लिए उनके संगठनों के साथ राय-बात चल रही है. पंजाब सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल सुनवाई में मौजूद रहे. सुनवाई के दौरान सिब्बल ने पंजाब सरकार की दलील कोर्ट में रखी.

कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा-उनके (डल्लेवाल) सभी पैरामीटर अब स्थिर हैं.

सुप्रीम कोर्ट-यह कैसे संभव है? वे 49 दिनों से उपवास पर हैं. उनके पैरामीटर में किस तरह सुधार हो रहा है?

सुप्रीम कोर्ट-हमें पिछले 15 दिनों का तुलनात्मक चार्ट दीजिए. आपने कितनी बार टेस्ट करवाए हैं? क्या नतीजे आए हैं?

सुप्रीम कोर्ट-आपके अनुसार उनके प्लेटलेट काउंट में सुधार हुआ है?

सिब्बल-हां

सॉलिसिटर जनरल-हीमोग्लोबिन में भी सुधार हुआ है.

सुप्रीम कोर्ट-हमें इन रिपोर्टों का पूरा सेट चाहिए. हम अभी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते. हम पहले रिपोर्ट देखेंगे.

सुप्रीम कोर्ट- पंजाब के मुख्य सचिव ने अपना हलफनामा दाखिल किया है. हमने रिपोर्ट का पूरा सेट मांगा है जो इस अदालत को उनके स्वास्थ्य पर निर्णय लेने में सहायता करेगा. एम्स की ओर से गठित मेडिकल बोर्ड हमें एक विशेषज्ञ की राय देगा. रिपोर्ट आज दी जानी है. 

इसके बाद कपिल सिब्बल ने कहा कि आंदोलनरत किसानों से बातचीत के मामले में प्रगति हुई है और उन्होंने संकेत दिया है कि अधिकारियों को समाधान की उम्मीद है. पंजाब के सॉलिसिटर जनरल ने भी यही कहा.

डल्लेवाल की हालत नाजुक

सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट की बेंच को बताया कि केंद्र सरकार के प्रतिनिधि भी आंदोलनरत किसानों से मिल रहे हैं और उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं. इससे पहले 6 जनवरी को डल्लेवाल ने सुप्रीम कोर्ट की बनाए पैनल से मुलाकात की थी. इस बारे में पंजाब सरकार ने कहा कि आंदोलनरत किसानों को इस बात के लिए तैयार किया गया कि वे जस्टिस (रिटायर्ड) नवाब सिंह से मिलें जो सुप्रीम कोर्ट की हाई लेवल कमेटी की अध्यक्षता कर रहे हैं.

किसान नेता और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक डल्लेवाल ने 26 नवंबर को एमएसपी की कानूनी मांग के लिए आमरण अनशन शुरू किया. उन्होंने पंजाब सरकार के किसी भी इलाज को लेने से मना कर दिया है. इसका मामला सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा है. अभी हाल में डल्लेवाल की तबियत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी.(नलिनी का इनपुट) 

 

MORE NEWS

Read more!