कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बढ़ाई गई सुरक्षा, अलर्ट पर क्यों हैं मामा का घर और दिल्ली आवास?

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बढ़ाई गई सुरक्षा, अलर्ट पर क्यों हैं मामा का घर और दिल्ली आवास?

शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है. अहम इनपुट के बाद भोपाल और दिल्ली स्थित उनके आवासों की सुरक्षा शुक्रवार देर रात से बढ़ाई गई है. शिवराज सिंह चौहान पहले से ही Z+ श्रेणी की सुरक्षा के दायरे में हैं.

शिवराज सिंह चौहानशिवराज सिंह चौहान
क‍िसान तक
  • भोपाल,
  • Dec 14, 2025,
  • Updated Dec 14, 2025, 1:20 PM IST

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय को मिले अहम इनपुट के बाद भोपाल और दिल्ली स्थित उनके आवासों की सुरक्षा शुक्रवार देर रात से बढ़ाई गई है. इसके तहत भोपाल के 74 बंगला क्षेत्र स्थित उनके आवास ‘मामा का घर’ (बी-8 बंगला) के बाहर अतिरिक्त बैरिकेडिंग की गई है और पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है. वहीं, राजधानी दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया है.

किन वजहों से बढ़ाई गई सुरक्षा

सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय को हाल ही में कुछ संवेदनशील इनपुट मिले थे, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया. शिवराज सिंह चौहान पहले से ही Z+ श्रेणी की सुरक्षा के दायरे में हैं, लेकिन इसके बावजूद केंद्र सरकार ने अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा समीक्षा के निर्देश दिए हैं. गृह मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के डीजीपी, दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) और मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा कर आवश्यक कदम उठाने को कहा है.

‘मामा का घर’ के चारो ओर कड़ी सुरक्षा

भोपाल स्थित ‘मामा का घर’ के चारों ओर अब पहले से ज्यादा कड़ा पहरा देखा जा रहा है. बंगले के बाहर अतिरिक्त बैरिकेड्स लगाए गए हैं और प्रवेश और निकास पर पुलिस जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है. भोपाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां लगातार निगरानी कर रही हैं. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री बनने के बाद यह पहला मौका है, जब शिवराज सिंह चौहान के भोपाल स्थित आवास की सुरक्षा इस स्तर तक बढ़ाई गई है.

आवास के आसपास पुलिस पूरी तरह मुस्तैद

फिलहाल शिवराज सिंह चौहान भोपाल में ही मौजूद हैं. उनके आवास के आसपास पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हैं और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि किसी भी संभावित खतरे से समय रहते निपटा जा सके. दिल्ली में भी उनके सरकारी आवास की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दी गई है. वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं और आने-जाने वालों की कड़ी जांच की जा रही है.

प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि यह कदम पूरी तरह एहतियाती है और गृह मंत्रालय के इनपुट के आधार पर उठाया गया है. सुरक्षा एजेंसियां हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और जरूरत पड़ने पर आगे भी कदम उठाए जा सकते हैं. (धर्मेंद्र साहू की रिपोर्ट)

MORE NEWS

Read more!