धू-धू कर जली धान की फसल, किसानों ने बताया किसने लगाई आग

धू-धू कर जली धान की फसल, किसानों ने बताया किसने लगाई आग

बांदा में बीती रात अचानक खेतो में पड़ी धान की फसल धू-धू  कर जलने लगी, धू-धू  कर फसल जलने की सूचना पर SDM, DSP सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुचीं. वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

धू-धू कर जली धान की फसलधू-धू कर जली धान की फसल
सिद्धार्थ गुप्ता
  • Banda,
  • Dec 13, 2025,
  • Updated Dec 13, 2025, 6:17 PM IST

यूपी के बांदा में बीती रात अचानक खेतो में पड़ी धान की फसल धू-धू कर जलने लगी, हैरानी की बात यह है कि ये फसल एक जगह नहीं जली बल्कि अलग अलग गांवों में जली है. इस घटना पर किसानों का कहना है कि किसी अराजक तत्व ने ये काम किया है.  धू-धू  कर फसल जलने की सूचना पर SDM, DSP सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंचीं. वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पीड़ित किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की. वहीं, SDM ने राजस्व टीम को सर्वे कराकर जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. एक ही रात में अलग-अलग गांवों में आग से फसलों के नुकसान होने से जिले में ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

3 दर्जन किसानों की जली फसल

नरैनी तहसील क्षेत्र के अमृत पुर खेरवा, उसरा पुरवा, तरखरी, गोखिया सहित अन्य गांवों में करीब 3 दर्जन किसानों की एक सैकड़ा बीघे की धान की फसल खेतो में भंडार लगाकर रखी गई थी, इसी बीच इन अलग-अलग गांवों में एक के बाद एक फसल धू-धू कर जलने लगी, जिससे किसानों में हड़कंप मच गया था.आग लगने पर किसानों ने पुलिस को सूचना दी, फिर मौके पर पहुंचे अफसरों ने फायर टीम की मदद से आग पर काबू पाया.

किसानों ने मांगा मुआवजा

किसानों का कहना है कि एक साथ अलग अलग क्षेत्रों में आग लगना किसी अराजक तत्वों की हरकत है. घटना से किसान एक दम हताश हैं. किसानों को पहले मौसम ने मारा, फिर बारिश और बाढ़ ने, खाद की मारामारी और अब धान की पूरी फसल जलकर खाक होना. पीड़ितों ने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है.

कारणों की जांच करेगी पुलिस

नरैनी तहसील के SDM अमित शुक्ला ने जानकारी देते बताया कि अचानक कई खेतों में धान की फसलों में आग लगने की सूचना मिली, पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, आग पर काबू पा लिया गया है, करीब 30 के आसपास किसानों का नुकसान हुआ है, नायब तहसीलदार के साथ राजस्व टीम भेजकर सर्वे कराया जा रहा है, इन्हें 24 घंटे के भीतर मुआवजा दिया जाएगा. वहीं, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

MORE NEWS

Read more!