पटना चिड़ियाघर में बढ़ी ठंड का असर: जानवरों के लिए हीटर, कंबल और स्पेशल डाइट की व्यवस्था

पटना चिड़ियाघर में बढ़ी ठंड का असर: जानवरों के लिए हीटर, कंबल और स्पेशल डाइट की व्यवस्था

बिहार में ठंड धीरे-धीरे बढ़ने के साथ संजय गांधी जैविक उद्यान ने हाथी, जिराफ, भालू, अजगर और पक्षियों के लिए नाइट हाउस, ऑयल हीटर, कंबल और पौष्टिक भोजन का विशेष इंतजाम किया. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अभी शीतलहर की संभावना नहीं.

patna zoopatna zoo
अंक‍ित कुमार स‍िंह
  • Patna,
  • Dec 11, 2025,
  • Updated Dec 11, 2025, 12:26 PM IST

बिहार में ठंडी हवाओं से धीरे धीरे सर्दी बढ़ना शुरू हो गई है. हालांकि अभी शीतलहर को लेकर मौसम विभाग की ओर से किसी तरह का पूर्वानुमान जारी नहीं किया गया है. लेकिन इस बढ़ते ठंड के बीच राजधानी पटना के चिड़ियाघर में जानवरों को ठंड से बचाने के लिए उनको गरम  कपड़े पहनाने के साथ नाइट हाउस और हीटर की व्यवस्था की जा रही है. वहीं, हाथी, जिराफ, भालू, अजगर और पक्षी सहित अन्य जीव शीतलहर के दौरान पौष्टिक भोजन  के साथ सुकून की नींद ले सकें, इसे लेकर संजय गांधी जैविक उद्यान की ओर से विशेष व्यवस्था की जा रही है.

ठंड से जानवरों को बचाने के लिए विशेष व्यवस्था

संजय गांधी जैविक उद्यान निदेशक हेमंत पाटिल बताते हैं कि नाइट हाउस के हर सेल में लकड़ी के प्लेटफॉर्म लगाए गए हैं ताकि जानवरों को जमीन की ठंड न लगे. इसके अलावा तापमान नियंत्रित रखने के लिए ऑयल हीटर चालू कर दिए गए हैं, जिससे पूरे परिसर में गर्मी का उचित स्तर बना रहे. इसके अलावा हाथी, जिराफ, भालू, अजगर और विभिन्न पक्षियों के घोंसलों में सामान्य तापमान बनाए रखने के लिए हीटिंग बल्ब भी लगाए जा रहे हैं.

जानवरों के लिए कंबल की व्यवस्था

चिड़ियाघर की ओर से प्राइमेट्स प्रजाति के बंदर, लंगूर, चिंपांजी, हूलॉक गिब्बन और लॉयन टेल मकाक (बंदर) जैसे जानवरों को ठंड से बचाव के लिए कंबलों की विशेष व्यवस्था की गई है. इसके अलावा सरीसृप प्रजाति के जानवरों जिनमें अजगर, कोबरा, वाइपर और धामिन शामिल हैं, के लिए फर्श पर कंबल बिछाए गए हैं.

इसके अलावा शाकाहारी वन्यजीवों के इंक्लोजर में गर्माहट बनाए रखने के लिए पुआल का मोटा बेड तैयार किया गया है .पूर्वी और पश्चिमी दिशाओं से आने वाली शीतलहर से बचाव के लिए फूस घास और बांस की चचरी से घेराव भी किया गया है.

विशेष डाइट की व्यवस्था

संजय गांधी जैविक उद्यान की ओर से ठंड के मौसम में जानवरों के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था की गई है, जिनमें हाथियों को ठंड के प्रभाव से बचाने के लिए सरसों तेल से मालिश की जा रही है. वही उनके आहार में गन्ना, सोयाबीन, मौसमी फल और उबला हुआ धान शामिल कर पोषण बढ़ाया गया है. इसके अलावा मांसाहारी प्रजातियों के आहार में बढ़ोतरी की गई है. चिंपांजी को च्यवनप्राश, शहद, गुड़ की खीर, आंवला का मुरब्बा और मौसमी फल दिए जा रहे हैं. वहीं भालुओं को शहद, अंडा, गन्ना, गुड़ की खीर और विभिन्न मौसमी फल उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

मौसम में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं

पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी अपने दैनिक मौसम को लेकर पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले दो से तीन दिनों के दौरान राज्य के एक दो स्थानों पर सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं राज्य के अनेक स्थानों के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावनाएं नहीं हैं. आने वाले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा.

MORE NEWS

Read more!