शिवराज सिंह ने की चने की बुवाई, ट्रैक्टर पर भी आजमाया हाथ, कही ये बड़ी बात

शिवराज सिंह ने की चने की बुवाई, ट्रैक्टर पर भी आजमाया हाथ, कही ये बड़ी बात

शिवराज सिंह चौहान का यह नया रूप सामने आया है. मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने के बाद उन्होंने खेती की ओर रुख किया है. यह वाकया ऐसे समय में सामने आया है जब हाल के मध्य प्रदेश चुनाव में BJP की बंपर जीत के बावजूद शिवराज सिंह को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया और सीएम पद मोहन यादव को दिया गया.

Shivraj Singh ChouhanShivraj Singh Chouhan
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 14, 2023,
  • Updated Dec 14, 2023, 6:25 PM IST

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चने की बुवाई की है. इसी के साथ उन्होंने खेत में ट्रैक्टर भी चलाया. ट्रैक्टर चलाई खेत में बुवाई की. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान का यह नया रूप सामने आया है. हालांकि वे हमेशा से कहते रहे हैं कि खेती-किसानी उनकी रगों में है. लेकिन इस बार उन्हें सीधा खेतों में चने की बुवाई करते देखा गया है. यह वाकया ऐसे समय में सामने आया है जब हाल के मध्य प्रदेश चुनाव में BJP की बंपर जीत के बावजूद शिवराज सिंह को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया और सीएम पद मोहन यादव को दिया गया.

शिवराज सिंह चौहान ने एक एक्स में वीडियो शेयर किया जिसमें वे ट्रैक्टर चलाते हुए दिख रहे हैं. इसमें जानकारी दी गई है कि शिवराज सिंह चौहान ने चने की बुवाई की है. अपने एक्स में शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, अपने मध्यप्रदेश की माटी सोना उगलती है... धरती मां धन-धान्य से घरों को खुशहाल बना देती है. पसीने की कुछ बूंदों से माटी को नमन किया. आज खेतों की जुताई कर चने की बुवाई की.

शिवराज का वीडियो जारी

इस वीडियो के जारी होते ही शिवराज सिंह चौहान को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगने लगीं. सोशल मीडिया पर यूजर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. शिवराज सिंह की अगली पारी क्या होगी, इसे लेकर अभी तक सस्पेंस है. हालांकि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को साफ कर दिया कि शिवराज सिंह चौहान पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और उनके तर्जुबे के आधार पर पार्टी उन्हें बड़ा और महत्वपूर्ण काम सौंपेगी.

शिवराज सिंह चौहान आजकल सबको चौंका रहे हैं. आज चर्चा में उनका X (ट्विटर) प्रोफाइल भी आया. शिवराज सिंह ने पूर्व सीएम के साथ बायो में 'भाई' और 'मामा' शब्द जोड़ा है. मध्यप्रदेश में सत्ता बदलने के बाद नेता सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रोफाइल और बायो बदल रहे हैं. इसी बीच शिवराज सिंह चौहान का एक्स (ट्विटर) प्रोफाइल चर्चा में आ गया है. दरअसल, मोहन यादव के शपथ ग्रहण से पहले शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक्स प्रोफाइल में पूर्व मुख्यमंत्री लिखा था, लेकिन मोहन यादव के शपथ ग्रहण के बाद अब शिवराज ने बायो में 'भाई' और 'मामा' जोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें: MP News: कमलनाथ बोले- बीजेपी की सरकार में किसानों के साथ होगा अन्याय, बेतहाशा आएंगे बिजली के बिल

चर्चा में पूर्व सीएम चौहान

आपको बता दें कि पूर्व सीएम शिवराज एमपी में मामा और लाडली बहनों के भाई के नाम से मशहूर हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब शिवराज ने अपना सोशल मीडिया बायो बदला हो. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद जब शिवराज ने सीएम पद से इस्तीफा दिया था तब उन्होंने अपने एक्स हैंडल के बायो में लिखा था 'The Common Man of Madhya Pradesh'. सोशल मीडिया पर इसके बाद शिवराज सिंह चौहान को खूब सहानुभूति मिली.

शिवराज सिंह चौहान ने हाल में कहा था कि वह अपनी पार्टी से अपने लिए कुछ मांगने के बजाय 'मरना पसंद करेंगे'. चार बार के मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उन्हें जो भी काम देगी, वह उसे पूरा करेंगे. चौहान ने एक सवाल के जवाब में कहा, ''मैं विनम्रतापूर्वक कहना चाहता था कि (दिल्ली) जाकर अपने लिए कुछ मांगने के बजाय मैं मर जाना पसंद करूंगा, मैं ऐसा नहीं करता.'' पिछले हफ्ते, अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सस्पेंस के बीच, चौहान ने कहा था कि वह दिल्ली नहीं जाएंगे और दावा किया था कि वह कभी भी राज्य में शीर्ष पद की दौड़ में नहीं थे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के किसानों को राहत, फसल मुआवजे के लिए खट्टर सरकार ने दिया 98 करोड़ का पैकेज

 

MORE NEWS

Read more!